7 C
Munich
Tuesday, January 7, 2025

शर्मनाक हार पर भड़के रोहित शर्मा, बल्लेबाजों को फटकारा, बोले- अब सलेक्शन में..

Must read


नई दिल्ली. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को 27 साल के अंतराल के बाद वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने भारत को 2-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारत जस की तस रणनीति अपनाकर भविष्य में धीमी और टर्निंग पिचों के लिए अलग खिलाड़ियों का चयन कर सकता है. उन्होंने साफ कहा कि अब परिस्थिति के हिसाब से टीम सलेक्शन किया जा सकता है.

श्रीलंका ने परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाकर तीसरे और आखिरी वनडे में भारत को 110 रन से हराकर सीरीज जीती. यह पिछले 27 सालों में पहला मौका है जबकि वह वनडे सीरीज में भारत को हराने में सफल रहा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें खिलाड़ियों को यह बताना होगा कि हम उनसे क्या चाहते हैं और अगर हमें परिस्थितियों के अनुसार खिलाड़ियों का चयन करना पड़े तो दुर्भाग्य से हम ऐसा कर सकते हैं. हम एक ऐसी टीम तैयार करने की कोशिश करेंगे जो सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सके.’’

रोहित ने कहा कि बल्लेबाज उस तरह का साहसिक प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा की टीम उनसे चाहती थी. इसके अलावा चुनौती से निपटने के लिए खिलाड़ियों की व्यक्तिगत योजना भी नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं साहस की बात करता हूं तो इसका मतलब यहां नहीं है कि उन्होंने साहस नहीं दिखाया. आपको लगातार साहस दिखाने की जरूरत है. आपको चुनौतीपूर्ण पिचों पर निरंतर साहस से प्रदर्शन करना होगा और अलग-अलग तरह के शॉट खेलने का प्रयास करना होगा. इसके अलावा यह व्यक्तिगत रणनीति से भी जुड़ा हुआ है.’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘प्रत्येक खिलाड़ी को यह समझना होगा कि यह उसकी रणनीति है और किस तरह से उसको खेलना है. अगर परिस्थितियां आपकी रणनीति के अनुकूल हैं तो यह अच्छी बात है लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो फिर आपके पास क्या विकल्प है. क्रीज पर उतरो और एक दो रन लेकर पारी को आगे बढ़ाओ। धीमी पिच पर ऐसा करना जरूरी होता है.’’

FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 13:44 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article