नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में हार मिली. पहला वनडे दोनों टीमों के बीच टाई रहा था. टॉस जीतकर दूसरे वनडे में श्रीलंका ने 9 विकेट पर 240 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की फिफ्टी के बाद भी 208 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मैच के दौरान रोहित शर्मा साथी खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर की तरफ स्लिप से मारने दौड़े थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही सीरीज पर हर किसी की नजर थी. टीम इंडिया के कोच बनने के बाद गौतम गंभीर पहले विदेशी दौरे पर पहुंचे हैं. इसके अलावा टी20 विश्व कप में मिली जीत के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज में उतरे हैं. हिट मैन ने तो दोनों ही वनडे में अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीता लेकिन बाकी बैटर टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए. हार और जीत से परे मैदान पर रोहित शर्मा का अंदाज ध्यान खींचता है. दूसरे वनडे में भी कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Just @ImRo45 being his hilarious self on the field
Watch the action from #SLvIND LIVE now on Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3, Sony Sports Ten 4 & Sony Sports Ten 5 #SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/5OXrxYrWCu
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 4, 2024