12.4 C
Munich
Friday, October 18, 2024

'बाद में समझ आएगा कि तुमनें क्या किया…' रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत से क्यों कहा था ऐसा?

Must read


नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ कुछ समय के लिए यह समझ नहीं पाए थे कि 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी नाबाद 89 रन की पारी के बाद फैंस क्यों इतने रोमांचित हो गए थे जब तक कि रोहित शर्मा ने उन्हें यह नहीं बताया कि उनकी यह पारी ऐतिहासिक टेस्ट में सिर्फ एक और मैच जीतने वाला प्रयास नहीं था. विराट कोहली, केएल राहुल और तीन मुख्य गेंदबाजों के बिना उतरी दूसरे दर्जे की भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उस स्थान पर तीन विकेट से हराया जिसे मेजबान टीम का गढ़ माना जाता था.

पंत ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘स्टार नहीं फार’ पर कहा, ‘‘कभी-कभी, इस तरह का प्रदर्शन होता है जिसे आप जीवनभर याद रखते हैं और मेरे लिए गाबा टेस्ट इसमें से एक है. उस समय मैंने महसूस नहीं किया कि यह कितना महत्वपूर्ण है. रोहित भाई वहां थे और उन्होंने मुझे कहा, ‘तुम्हें नहीं पता कि तुमने क्या किया है. मैंने पूछा ‘मैंने क्या किया है? मेरे लक्ष्य सिर्फ मैच जीतना था.’ रोहित भाई ने कहा, ‘तुम्हें बाद में समझ आएगा कि तुमने क्या किया है.’’

ENG vs AUS: एशेज सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान, जानें कब होगा पहला मैच, पिछली बार कौन जीता था?

पंत ने आगे कहा, “जब मैं जब भी लोगों को गाबा मैच के बारे में बात करते हुए सुनता हूं तो मुझे समझ आता है कि उनका मतलब क्या था और यह कितना महत्वूपर्ण था. जब आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो आपको उछाल और शॉर्ट गेंदों से निपटने पर अधिक काम करना पड़ता है क्योंकि वहां विकेट अलग होते हैं और माहौल भी अलग होता है. वे नहीं चाहते कि आप जीतें जिससे यह और भी मजेदार हो जाता है. ऑस्ट्रेलिया जाकर उनके घर में उन्हें हराने से बढ़कर कोई और अहसास नहीं हो सकता.’’

पंत ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 सीरीज के दौरान सिडनी टेस्ट में करियर की सर्वश्रेष्ठ 159 रन की पारी खेली. इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 2021 सीरीज में सिडनी में 97 जबकि ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन की पारी खेलकर प्रशंसकों और विरोधी टीम का सम्मान और सराहना हासिल की थी.

Tags: Rishabh Pant, Rohit sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article