1.3 C
Munich
Wednesday, December 25, 2024

तुम लोग मरवा दोगे मुझे, वो लोग अभी रिटायर नहीं हुए हैं, कप्तान ने सुधारी गलती

Must read



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन ने रोहित शर्मा के साथ प्रेस कान्फ्रेंस साझा की. इस दौरान रोहित से चेतेश्वर पुजारा,अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन की भूमिका को लेकर पत्रकारों ने सवाल दागे. रोहित नसे पूछा गया कि क्या पुजारा, रहाणे और अश्विन अब नई भूमिका में नजर आने वाले हैं, इसपर रोहित पहले तो जवाब देने लगे लेकिन तुरंत ही उन्हें ध्यान आया कि पुजारा और रहाणे ने तो अभी संन्यास का ऐलान नहीं किया है. भारतीय कप्तान ने खुद को संभालते हुए कहा कि अभी सिर्फ अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है ना कि पुजारा और रहाणे ने.रहाणे और पुजारा खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं. रोहित ने कहा कि इनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हैं और ये कभी भी वापसी कर सकते हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और अश्विन अब अलग रोल में नजर आएंगे. इसपर रोहित ने जवाब देना शुरू किया लेकिन एकाएक उन्हें याद आया कि पुजारा और रहाणे ने संन्यास नहीं लिया है.उन्होंने हंसते हुए कहा कि सिर्फ आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान किया है. रहाणे और पुजारा अभी एक्टवि हैं और वो कभी भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. उनके लिए भारतीय टीम के सभी दरवाजे खुले हैं.

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही रिटायरमेंट का ले लिया था फैसला…किसके कहने पर पिंक बॉल टेस्ट तक रुके, जानिए इनसाइड स्टोरी

इधर अश्विन ने लिया संन्यास… उधर पुजारा-हरभजन को नहीं हुआ विश्वास, दोनों एक सुर में बोले- समझ से परे

‘खिलाड़ियों का आना जाना खेल का हिस्सा है’
एक के बाद एक अपने साथी खिलाड़ियों से बिछड़ना कैसा लगता है, यह पूछने पर रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों का आना जाना खेल का हिस्सा है और वह अधिकांश खिलाडियों के संपर्क में हैं. बकौल रोहित शर्मा,‘हमने साथ में इतना खेला है कि जब ये जाते हैं तो उनकी कमी खलती है. हम हमेशा दोस्त हैं. हम दौरों पर साथ नहीं होंगे लेकिन मिलते रहेंगे.अजिंक्य मुंबई में रहता है तो मैं उससे मिलता रहता हूं. पुजारा राजकोट में छिपा रहता है तो इतना मिलना नहीं हो पाता. अश्विन भी आपके साथ होगा तो मिलता रहेगा .’

रोहित शर्मा ने यूं सुधारी अपनी गलती
रोहित ने कहा ,‘रहाणे ने संन्यास नहीं लिया है ( तुम मरवाओगे यार ). ऐसे सवाल पूछकर मुझे मुश्किल में डाल देते हो. पुजारा ने भी संन्यास नहीं लिया है.वो दोनों वापसी कर सकते हैं.’ भारतीय कप्तान ने मजाकिया लहजे में कहा- ‘तुम लोग मरवा दोगे मुझे.’ दरअसल, भारतीय कप्तान ने पहले कहा दिया था कि जब अपने बगल में देखूंगा तो रहाणे-पुजारा नहीं रहेंगे. याद आने के बाद रोहित ने अपनी गलती सुधार ली.

Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, India vs Australia, R ashwin, Rohit sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article