-1.1 C
Munich
Saturday, December 14, 2024

एक रिंग की वजह से राजेश खन्ना से नफरत करने लगा था ये स्टार, कभी नहीं की सुपरस्टार से बात

Must read




नई दिल्ली:

एक वक्त बॉलीवुड में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी. दोनों अपनी पहली ही फिल्म ‘बॉबी’ से रातों-रात स्टार बन गए थे. 1973 में आई इस फिल्म के आने से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ था कि ऋषि कपूर उस जमाने के सुपरस्टार से ही नफरत करने लग गए थे. वह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि राजेश खन्ना थे और इसकी वजह खुद डिंपल बन गई थीं. यह किस्सा आज भी काफी मशहूर है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ था कि करियर की शुरुआत में ही ऋषि कपूर, काका को नापसंद करने लगे थे.

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया का रिलेशनशिप

‘बॉबी’रिलीज होने से पहले ही डिंपल 15 साल बड़े राजेश खन्ना के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि, दोनों के बारे में कम ही लोग जानते थे. जब दोनों की शादी की खबरें बाहर आईं तो हर कोई हैरान था. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जब डिंपल को लेकर ऋषि कपूर, राजेश खन्ना से नाराज हो गए. जबकि उनका डिंपल से कोई लेना-देना ही नहीं था. इसका खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया था. बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में बताया कि डिंपल को लेकर उनके मन में कुछ भी नहीं था लेकिन अपनी पहली फिल्म की हीरोइन को लेकर काफी पजेसिव हो गए थे.

राजेश खन्ना से क्यों नफरत करते थे ऋषि कपूर

जब ‘बॉबी’ रिलीज हुई तो इससे पहले ही डिंपल और राजेश ने शादी कर ली थी. यह शादी ऋषि कपूर को भी नागवार गुजरी थी और वह राजेश खन्ना से नफरत करने लगे. ऋषि कपूर ने यह भी बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड यास्मिन ने उन्हें जो रिंग दी थी, वो डिंपल के पास थी, जो बाद में वो रिंग राजेश खन्ना के पास पहुंच गई, जिसे उन्होंने फेंक दिया. बस इसी बात से ऋषि कपूर को गुस्सा आ गया.

रिंग की वजह से दिल से उतर गए थे राजेश खन्ना

दिवंगत ऋषि कपूर ने बताया था कि उनकी रिंग उन्होंने डिंपल को नहीं दी थी, बल्कि एक्ट्रेस ने ही उनसे ले ली थी. जब राजेश खन्ना ने उस रिंग को फेंका तभी से उन्हें सुपरस्टार से नफरत हो गई. उन्होंने ये भी कहा कि राजेश उनकी पहली हिरोइन को लेकर भी चले गए तो गुस्सा और भी ज्यादा भड़क गया था.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article