नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर अपने खेल की वजह से चर्चा में रहते हैं. खेल के अलावा उनकी हरकतें भी काफी सुर्खियां बटोरती है. एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ. तीसरे दिन के खेल से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को पूरी तरह से हैरान कर दिया. कमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी इसको लेकर बातें करने से नहीं रह पाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को पिंक बॉल टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत की उम्मीद ऋषभ पंत पर टिकी थी. नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर उनको टीम को मुश्किल से निकालने की जिम्मेदारी थी लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे. तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले की एक वीडियो सामने आया है जिसमें एडम गिलक्रिस्ट को पंत सरप्राइज देते नजर आए.
Gilly got a surprise on the field ⁉️#Cricket #AUSvIND #RishabhPant #AdamGilchrist #BrettLee #IsaGuha #RaviShastri #Foxtel pic.twitter.com/6PvwP5pr6j
— Foxtel (@Foxtel) December 8, 2024