11 C
Munich
Tuesday, November 5, 2024

'मैं अपने भाई को…', Rinku Singh 13 करोड़ में हुए रिटेन, तो परिवार में आई खुशी की लहर, देखें Video

Must read


Rinku Singh News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने आईपीएल-18वें संस्करण में रिंकू सिंह को रिटेन कर लिया है. अब उन्हें रिटेंशन के एवज में 13 करोड़ रुपये मिलेंगे. इतनी बड़ी राशि मिलने से समर्थक और परिजनों में खुशी की लहर की दौड़ गई. रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह ने अपने भाई की इस उपलब्धि को दीपावली का त्योहार बताया.

रिंकू की बहन ने जाहिर की खुशी
रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह कहती हैं, ‘रिंकू सिंह जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे उम्मीद थी कि उन्हें केकेआर प्रबंधन अपनी टीम में बरकरार रखेगा. लेकिन रिटेन करने के एवज में इतनी बड़ी राशि का अंदाजा नहीं था. परिवार में इसको लेकर खुशी का माहौल है और मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि मेरे भाई को इसी प्रकार से तरक्की देते रहें. मुझे लगता है कि भगवान ने दीपावली के उपलक्ष मेरे भाई और हमारे पूरे परिवार को यह उपहार दिया है. मैं भगवान से यही कामना करती हूं कि मेरे भाई को इसी तरह से कामयाबी मिलती रहे और मैं अपने भाई को दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में देखना चाहती हूं.’ पिछले दिनों रिंकू ने एक आलीशान कोठी भी खरीदी है. आईपीएल-2025 के 18वें संस्करण में भी उनका बल्ला रन उगलेगा.

कोच को भी नहीं थी 13 करोड़ की उम्मीद
रिंकू सिंह के कोच अर्जुन सिंह फकीरा ने बात करते हुए कहा, रिंकू सिंह का 13 करोड़ रुपये में रिटेन होना बहुत बड़ी बात है. सच कहें तो उन्हें 6 से 8 करोड़ रुपये की उम्मीद थी. अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के रिंकू के बड़े भाई सोनू सिंह ने कहा कि रिंकू सिंह का इतनी बड़ी राशि में रिटेन होना अलीगढ़ के लिए उपलब्धि है.’ बड़े भाई सोनू सिंह ने कहा कि रिंकू को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किए जाने से घर में खुशी का माहौल है.

रिंकू सिंह ने किया खुद को प्रूफ
कहना गलत नहीं होगा कि रिंकू सिंह से बहुत कम समय में खुद को प्रूफ किया है. सोशल मीडिया पर भी उनके अलग-अलग वीडियोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं. फैंस उनको एक बार फिर केकेआर के लिए खेलता देखने के लिए उत्सुक हैं.

FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 15:10 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article