5.8 C
Munich
Tuesday, November 5, 2024

विराट की कप्तानी में आई भारतीय क्रिकेट में क्रांति… किसने कहा ऐसा

Must read


नई दिल्ली. विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 40 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि 17 हारे हैं वहीं 11 टेस्ट ड्रॉ रहे. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में जाकर मुश्किल परिस्थितियों में सफलता हासिल की. कोहली की भारत में टेस्ट क्रिकेट में क्रांति लाने में अहम रोल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि अब भारतीय खिलाड़ी बड़े मंच पर नहीं डरते हैं और निर्भीक होकर खेलते हैं.

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के योगदान की भी सराहना की. जिन्होंने जून में भारत को टी20 विश्व कप खिताब दिलाने के बाद यह पद छोड़ दिया था. पोंटिंग ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘ विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी की शुरुआत की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई. और राहुल द्रविड़ ने पिछले चार साल में इसे जारी रखा. कोहली जैसे खिलाड़ी का टीम पर प्रभाव बहुत शानदार होगा और उनके पास स्टार खिलाड़ी हैं.’

कोई नहीं है टक्कर में… 4 मैच 17 गोल, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लगातार चौथी जीत, कप्तान के 200 गोल भी पूरे

डायमंड लीग फाइनल जीतने पर क्या क्या मिलता है… कितनी है प्राइज मनी? शनिवार को एक्शन में होंगे नीरज चोपड़ा

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी इंडिया
भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी. इसके अलावा टीम ने अन्य स्थानों पर भी कुछ यादगार जीत दर्ज की. कोहली ने कप्तानी में अपनी आक्रामकता से सभी को यह विश्वास दिलाया कि भारतीय टीम विदेशों में भी जीत सकती है और जब वह टीम में नहीं थे तब भी उनका आत्मविश्वास टीम पर हावी रहा. ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 में पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली अपनी बेटी वामिका के जन्म के कारण पहले मैच के बाद भारत रवाना हो गए थे. लेकिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने चोट और मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से जूझते हुए सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल की.

धोनी दूसरे नंबर पर
दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 27 टेस्ट में जीत दिलाए वहीं गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 21 टेस्ट मैच जीते. धोनी की अगुवाई में भारत ने 18 टेस्ट गवाएं वहीं गांगुली की कप्तानी में इसकी संख्या 13 थी.

Tags: Ricky ponting, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article