स्कूलों के बाहर लगने वाले ठेले बचपन की यादों में खास जगह बनाते हैं. ऐसा स्वाद फिर दोबारा जीवन में कहीं नहीं मिलता. अब गाजीपुर के कॉन्वेंट स्कूल के बाहर लगने वाले इस चाट के ठेले को ही ले लें. ये सालों से बच्चों, टीचर्स और गार्जियंस को बेहतरीन स्वाद उपलब्ध करा रहा है. कभी यहां 1 रुपये की चाट मिलती थी जो अब 20 रुपये की हो गई है पर जायके में कोई कमी नहीं आयी.
Source link