23.4 C
Munich
Wednesday, April 16, 2025

पहले पूरे किए 200 विकेट, फिर ठोक दिए 15 गेंद पर 42 रन, यूं ही बेस्ट नहीं कहलाते पंड्या

Must read


Last Updated:

RCB vs MI IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया. यह हार्दिक पंड्या का 291वां टी20 मैच था. उन्होंने इस मैच में टी20 फॉर्मेट का 200वां विकेट लिया.

हार्दिक पंड्या ने आरसीबी के खिलाफ 2 विकेट लिए और 42 रन भी बनाए.

हाइलाइट्स

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया.
  • हार्दिक पंड्या ने इस मैच में टी20 फॉर्मेट का 200वां विकेट लिया.
  • हार्दिक ने इसके बाद 15 गेंद में 42 रन की तूफानी पारी भी खेली.

नई दिल्ली. भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक ने सोमवार को टी20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ दो विकेट लेकर इस आंकड़े को छुआ. हार्दिक ने इसी मैच में 42 रन की तूफानी पारी खेलकर फिर बताया कि उन्हें देश का बेस्ट ऑलराउंडर क्यों कहा जाता है.

आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का मुकाबला हुआ. आरसीबी ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 221 रन बनाए. मुंबई इंडियंस ने इसका दमदार जवाब दिया. अपनी पारी का 20वां और मैच का 40वां ओवर शुरू होने तक वह जीत के करीब थी, लेकिन क्रुणाल पंड्या ने उसका खेल बिगाड़ दिया. आखिर में मुंबई लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई.

हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में 45 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने एक ही ओवर में विराट कोहली (67) और लियाम लिविंगस्टन (0) को आउट किया. उनके इन दो विकेट का ही कमाल था कि मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 230 से कम के स्कोर पर रोक लिया. हार्दिक पंड्या का यह 291वां टी20 मैच था. उन्होंने इन मैचों में 200 विकेट लिए हैं और 5432 रन भी बनाए हैं.

हार्दिक पंड्या ने इसके बाद बैटिंग में अपना दम दिखाया. वे जब क्रीज पर आए तो मुंबई 12 ओवर में 99 रन पर 4 विकेट गंवाकर दबाव में थी. अब जीत के लिए 8 ओवर में 123 रन बनाने थे. कह सकते हैं कि जीत दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही थी. लेकिन पंड्या ने ऐसी आतिशबाजी की कि दबाव धुआं-धुआं हो गया.

हार्दिक पंड्या जब आउट हुए तब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 11 गेंद में 27 रन चाहिए थे. क्रीज पर नमन धीर और मिचेल सैंटनर थे. मुकाबला फिफ्टी-फिफ्टी का लग रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपना चौथा और आखिरी ओवर बेहतरीन फेंककर आरसीबी का पलड़ा भारी कर दिया. उन्होंने मुंबई की पारी के 19वें ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया. इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर मैच आरसीबी के नाम कर दिया.

homecricket

पहले पूरे किए 200 विकेट, फिर 15 गेंद पर ठोके 42 रन, पंड्या यूं ही बेस्ट नहीं..



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article