17.1 C
Munich
Thursday, March 6, 2025

Ranji Trophy Final: पहली पारी में 86 पर हुआ आउट, दूसरे में ठोका शतक, टीम इंडिया से चल रहा बाहर

Must read


Last Updated:

Ranji Trophy Final: केरल और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में विदर्भ के लिए दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. वह पहली पारी में 86 पर ही आउट हो गए थे.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे करुण नायर.

नई दिल्ली. केरल और विदर्भ (Kerala vs Vidarbha) के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) मैच में विदर्भ की टीम पहले से ही मजबूत नजर आ रही थी. अब दूसरी पारी में करुण नायर ने शतक जड़कर फिर से टीम को और आगे कर दिया है. करुण नायर (Karun nair) ने विदर्भ के लिए दूसरी पारी में केरल के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और शतक जड़ डाला.

करुण नायर ने विदर्भ की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 184 गेंदों में 100 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. करुण नायर की बदौलत विदर्भ ने 180 का आंकड़ा पार किया. विदर्भ ने केरल के सामने 225 से ज्यादा की बढ़त ले ली है. अब देखना होगा कि विदर्भ केरल को कितने रन का टारगेट देती है. हो सकता है कि यह मैच ड्रॉ का भी रुख कर लें.

ऋषभ पंत क्यों चल रहे प्लेइंग XI से बाहर? राहुल को क्यों तवज्जो दे रही टीम इंडिया, कोच ने बताया

पहली पारी की बात करें तो विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए 379 रन बनाए. इसमें नायर के 86 रन शामिल थे. विदर्भ ने इसके बाद केरल को 342 रन पर आउट कर दिया. इस तरह विदर्भ को पहली पारी में 37 रन की बढ़त मिल गई थी. अब दूसरी पारी में लगातार रन बनाकर वह अपनी बढ़त को और बढ़ा रहे हैं. बता दें कि हाल में करुण नायर ने हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी के 9 मैच में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे.

टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका
लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद करुण नायर को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह टीम इंडिया में शामिल किए जा सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. करुण नायर टीम में शामिल नहीं किए गए. जब अजीत अगरकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि अभी टीम इंडिया में उनके लिए जगह नहीं बन पा रही है.

homecricket

Ranji Trophy Final: पहली पारी में 86 पर हुआ आउट, दूसरे में ठोका शतक



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article