Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Rampur News: लंबे समय से बंद घर में लोगों को कुछ अजीबोगरीब लगा. उन्होंने वन विभाग को फोन किया. इसके बाद जो सच सामने आया उसे देख सबके होश उड़ गए.
रामपुर में एक घर में मिले 10 सांप
हाइलाइट्स
- रामपुर के एक घर में 10 सांप मिले, जिसमें 2 कोबरा और 8 रैट स्नेक थे.
- वन विभाग ने सभी सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा.
- लोगों से सतर्क रहने और सांप दिखने पर वन विभाग को सूचना देने की अपील.
Rampur News: 1, 2 या 3 नहीं…10 सांप मिले. वो भी एक ही घर से. जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला सनसनी फैल गई. हर कोई सांपों की ही बात करने लगा. मामला उत्तर प्रदेश से रामपुर का है. सुनसान घर में 10 सांप मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जब स्थानीय लोगों को कुछ अजीब हरकतें दिखीं तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को खबर दी. उसके बाद जो हुआ वो देख हर कोई दंग रह गया.
मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि घर के अंदर दो खतरनाक कोबरा और आठ रैट स्नेक मौजूद थे. लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन वन विभाग की टीम ने सूझबूझ से सभी सांपों को पकड़ लिया.
सांपों को जंगल में छोड़ा गया
यह घर लंबे समय से खाली पड़ा था और बारिश के दिनों में सांप अक्सर सूखी और सुरक्षित जगहों की तलाश में रहते हैं. माना जा रहा है कि इसी कारण ये सांप यहां आकर बस गए थे. जैसे ही वन विभाग को सूचना मिली तो टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जिला वन अधिकारी प्रणव जैन के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने सावधानी से सभी सांपों को पकड़ा और उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
वन विभाग ने की लोगों से अपील
विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में चार तरह के जहरीले सांप होते हैं. कोबरा, करैत, रसेल वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर. हालांकि, ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते. लेकिन कोबरा बेहद खतरनाक होता है. इससे दूरी बनाए रखना जरूरी है. वन विभाग ने इलाके के लोगों से डरने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है. अगर कहीं भी सांप दिखे, तो उसे छेड़ने की बजाय तुरंत वन विभाग को सूचना दें. सही प्रक्रिया अपनाने से किसी को नुकसान नहीं पहुंचेगा.
इसे भी पढ़ें – दुल्हन की इतनी अनोखी विदाई! गाड़ी-हेलीकॉप्टर नहीं…बुल्डोजर में बैठकर पहुंची ससुराल, VIDEO देख लोग हैरान
वन विभाग ने कहा कि ऐसा करने से सांपों को भी सुरक्षित तरीके से उनके प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा जा सकेगा. इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल जरूर है, लेकिन वन विभाग की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई.
Rampur,Uttar Pradesh
February 22, 2025, 14:09 IST
सालों से बंद था घर, लोगों को हुआ शक तो किया वन विभाग को फोन, टीम ने जैसे ही…