15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

गोरखपुर कैंट छावनी बना सैटेलाइट टर्मिनल, रेल यात्रियों को मिलेगीं सुविधाएं

Must read


रजत भटृ/गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर वासियों को ट्रेन से यात्रा करने के लिए अब एक और बेहतर सुविधा मिलने वाली है. जहां पिछले लंबे समय से गोरखपुर छावनी कैंट का काम पूरा होने के बाद शहर के दूसरे स्टेशन से यात्री यात्रा कर सकेंगे. गोरखपुर कैंट स्टेशन को 20 करोड़ रुपए की लागत से सैटेलाइट टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है. इसके बाद अब यहां से यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाया जा रहा है. साथ ही नरकटियागंज से बनारस, छपरा की रूट के लिए ट्रेन भी चलाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इस सैटेलाइट टर्मिनल पर लगभग कुल 5 प्लेटफार्म रहेंगे, जिससे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा.

गोरखपुर जंक्शन का लोड होगा कम
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के अलावा गोरखपुर कैंट छावनी को सैटेलाइट टर्मिनल बनाया गया है. यहां पर मौजूद 5 प्लेटफार्म से ट्रेनों का संचालन किया जाता है. वहीं, प्लेटफार्म नंबर 1, 2 और 3 से नरकटियागंज तथा 4 और 5 नंबर प्लेटफार्म से छपरा, वाराणसी रूट की ट्रेन चलाई जाएंगी. कैंट स्टेशन का काम पूरा होने से अब लोकल ट्रेनों का समय पालन दुरुस्त होगा. ट्रेन की लेट लतीफ पर अंकुश भी लगेगा साथ ही एक्सप्रेस ट्रेन भी समय से गोरखपुर पहुंच सकेंगे. यात्रियों के लिए यह एक सुगम व्यवस्था होगी.

इन ट्रेनों का हो रहा संचालन
गोरखपुर का दूसरा सैटेलाइट टर्मिनल कैंट छावनी बनकर तैयार है. अब यात्रियों को यहां से भी सुविधा मिलेगी. 13 मई से ही यहां ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. जहां 05096 गोरखपुर नरकटियागंज सुबह 7:10 बजे यहां से रवाना होगी. 05098 गोरखपुर नरकटियागंज रात 11 बजे से रवाना होगी. 05036 नकहां जंगल सिवान सुबह 5:40 बजे से रवाना होगी. बता दें कि जल्द इस स्टेशन से छपरा और वाराणसी रूट के लिए भी ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा.

वहीं, CPRO पंकज सिंह ने बताया कि गोरखपुर कैंट का काम पूरा हो जाने से अब वहां से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की यात्रा सुगम बन रही है. जल्दी यहां से और भी ट्रेन चलाई जाएंगी. ताकि यात्रियों को और सुविधा दी जा सके.

Tags: Gorakhpur city news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article