नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी कर की है. टीम इंडिया के कोच के पद से मुक्त होने के बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने का फैसला लिया है. आईपीएल में उनको अपने साथ जोड़ने के लिए कई टीमें तैयार थी इसमें एक हाई प्रोफाइल टीम ने तो ब्लैंक चेक भी ऑफर किया था. द्रविड़ ने उनके प्रस्ताव को ठुकराकर अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी टीम के साथ काम करने का फैसला लिया.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर खेलने के बाद टीम में मेंटोर की भूमिका निभा चुके राहुल द्रविड़ एक बार फिर से टीम के साथ जुड़ चुके हैं. इंडिया प्रीमियर लीग 2025 में 7 साल के बाद इस टीम के साथ होंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतकर राहुल द्रविड़ ने अपनी नाम इतिहास पन्नों में दर्ज कराया. वर्ल्ड चैंपियन कोच को इंडिया प्रीमियर लीग में फ्रेंचाईजी अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए ब्लैंक चेक दे देने को तैयार था.
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल की एक हाई प्रोफाइल फ्रेंचाईजी ने राहुल द्रविड़ को अपनी टीम के साथ हर कीमत पर जोड़ना को तैयार हैं. खबरों के मुताबिक फ्रेंचाईजी की तरफ से द्रविड़ को ब्लैंक चेक तक ऑफर किया गया था. राजस्थान रॉयल्स के साथ पुराने रिश्तों की वजह से पूर्व भारतीय कोच ने इस ऑफर को ठुकराया.
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 10:39 IST