15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

'राम मंदिर भारत में नहीं तो इटली में बनेगा…' रायबरेली में सीएम योगी

Must read


रायबरेलीः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान देश के 96 सीटों पर जारी है. अभी भी तीन चरण के मतदान बाकी हैं. ऐसे में प्रचार अभियान भी जमकर हो रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राम मंदिर पर विपक्षी नेताओं के बयानों पर भी पलटवार किया. इसके अलावा कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाक प्रेम वाले बयान पर भी टिप्पणी की. सीएम योगी ने कहा, ‘पाक की दुर्गति देखने के बाद भी अगर कोई दुर्बुद्धि व्यक्ति पाक का राग अलापता है तो उससे कहना चहता हूं की चले जाओ पाकिस्तान भारत पर बोझ मत बनो.’

वहीं राम मंदिर को लेकर विपक्ष के बयान पर सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पलटवार किया और कहा,’ कांग्रेस नेता कहते हैं की भारत में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था. अरे भारत में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या इटली में बनेगा? सपा का तो राग ही उल्टा है. एक तरफ राम भक्तों पर गोलियां चलाते हैं और दूसरी तरफ आंतकवादियों पर दायर मुकदमों को वापस लेते हैं. ये चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच है. मैं एक गाना सुन रहा था राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर. दो ही लोग मोदी जी का विरोध कर रहे हैं. एक राम द्रोही और एक पाकिस्तान- दोनों के स्वर एक हो गए हैं. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा, ‘पुलवामा घटना पर पाक का एक मंत्री समर्थन कर रहा था. वही आज रायबरेली के कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं. राहुल के पाक से क्या संबंध है?’

FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 12:46 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article