रायबरेलीः शादियों का सीजन शुरू हो गया है. हर रोज सैकड़ों शादियां हो रही हैं. इस बीच कई जगह शादी के दौरान या शादी के बाद बवाल की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सुहागरात के वक्त दुल्हन बिस्तर से गायब हो गई. इसके बाद दूल्हा रात भर उसकी तलाश में इधर-उधर भटकता रहा. हालांकि बाद में जैसे ही दुल्हन का सच दूल्हे को पता चला उसने अपना माथा पकड़ लिया.
यह पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र का है, जहां एक नवविवाहिता ने घर में रखे जेवरात और लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई. नई-नवेली दुल्हन सुहागरात के वक्त ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर दुल्हन के पिता ने स्थानीय थाने की पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है.
पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की शादी जायस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई. शादी के अगले दिन रात को यानी कि सुहागरात को करीब तीन बजे वह पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और एक लाख रुपये नकद लेकर भाग गई. परिजन जब सुबह पांच बजे उठे तो देखा कि दुल्हन घर पर नहीं है. तलाश के दौरान पता चला कि लड़की पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ फरार हो गई है.
दुल्हन के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को भगाने में दो लोगों का हाथ है. दूल्हे ने जैसे ही अपने ससुर को घटना के बारे में बताया तो तुरंत वह थाने पहुंचे और तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. वहीं इस घटना को लेकर कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने घटना की पुष्टि की और बताया कि दुल्हन की तलाश के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 13:52 IST