12.9 C
Munich
Wednesday, October 2, 2024

आर अश्विन ने कर ली मुथैया मुरलीधरन की बराबरी, एक सीरीज और, फिर रच देंगे इतिहास?

Must read


नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangaldesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा, आर अश्विन औऱ आकाशदीप जैसे प्लेयर्स ने कमाल की बॉलिंग की. इस सीरीज में रवि अश्विन ने श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है. मुरलीधरन से आगे निकलने के लिए अश्विन को एक बार फिर कुछ ऐसा ही परफॉर्म करना होगा.

आप सोच रहे होंगे कि क्या अश्विन ने मुरलीधरन के विकेटों की बराबरी कर ली है. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, अश्विन अब टेस्ट मैच में सबसे अधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने वाले प्लेयर बन गए हैं. मुरलीधरन भी उनके साथ बराबरी पर है. दोनों ने अब तक कुल 11-11 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है. मुरलीधरन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. जबकि अश्विन अब भी खेल रहे हैं. अश्विन के पास मौका होगा मुरलीधरन से आगे निकलने का.

पति क्रिकेटर तो पत्नी भी भारत की स्टार खिलाड़ी, खूबसूरत है ये जोड़ी, प्यार में टूट चुका है दिल

अन्य प्लेयर्स की बात करें तो जैक्स कैलिस 9 बार, सर रिचर्ड हैडली 8 बार, इमरान खान 8 बार और शेन वॉर्न भी 8 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत चुके हैं. अगर अश्विन आने वाली किसी टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनते हैं तो 12 बार इस अवॉर्ड को पाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और इस तरह वह मुरलीधरन से आगे निकल जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि भारत को अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है.

कब से होगी अगली टेस्ट सीरीज?
भारतीय टीम अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. पहला टेस्ट 16 अक्टूबर को, दूसरा 24 अक्टूबर और तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से खेला जाएगा. अब तक दोनों टीमें के बीच कुल 62 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इन 62 मैचों में से भारत ने 22 मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि न्यूजीलैंड ने 13 जीते हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Tags: Muttiah Muralitharan, R ashwin



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article