16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

IPL की तरह यहां शुरू हुआ PPL, 8 टीम लेंगी हिस्सा; विजेता-उपविजेता को मिलेगा इतना पैसा

Must read


अल्मोड़ा /रोहित भट्ट: आईपीएल की तरह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भी टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में आईपीएल की तरह ही खिलाड़ियों की बोली लगाई जाती है. पहल प्रीमियर लीग (Pahel Premier League) यानी PPL सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ आपको बड़े खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर भी आएंगे. पहल प्रीमियर लीग सीजन-3 और भी नए रूप में आपको देखने को मिलेगा. इस सीजन में 8 टीम प्रतिभा करते हुए नजर आएंगी, जिसमें 120 खिलाड़ी अलग-अलग टीम में खेलते हुए भी नजर आएंगे. इसके अलावा विजेता टीम को 55000 और उपविजेता टीम को 35000 की धनराशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. इतना ही नहीं टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन, बॉलर, विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर इमर्जिंग प्लेयर के अलावा खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

युवा खिलाड़ी अरविंद ने बताया कि इस टूर्नामेंट में खेलने से काफी कुछ सीखने को मिलता है. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों के साथ सीनियर खिलाड़ी भी प्रतिभा करते हैं, जिनसे बहुत कुछ नई स्किल सीखने को मिलती है. अल्मोड़ा में इस तरह के टूर्नामेंट अन्य जगह भी आयोजित किए जाने चाहिए. क्योंकि, युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म मिल सकेगा.

पहला प्रीमियर लीग का नया स्वरूप
वरिष्ठ खिलाड़ी राजेंद्र राणा ने बताया कि आयोजकों के द्वारा इस टूर्नामेंट को हर साल बेहतर ढंग से चलाया जाता है. इस बार का टूर्नामेंट भी नए स्वरूप में देखने को मिल रहा है. इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें युवा खिलाड़ियों के साथ सीनियर प्लेयर भी इसमें प्रतिभा करते हैं. युवा खिलाड़ियों को भी इसमें काफी कुछ नया सीखने को मिलता है.

इस सीजन 120 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
आयोजक ललित कनवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी पहल प्रीमियर लीग कराया जा रहा है. पहल सीजन 3 में कुछ फेरबदल किए गए हैं. आईपीएल की तर्ज पर होने वाले इस टूर्नामेंट में हर किसी को प्रतिभा करने का मौका मिलता है. इस बार करीब 120 खिलाड़ी इसमें प्रतिभा करते हुए नजर आएंगे. विजेता टीम को 55000 और उपविजेता को 35000 के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

Tags: Almora News, Cricket news, IPL, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article