0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

क्रिकेटर्स के बाद ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- ऑल द बेस्ट! नीरज से कहा- तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है

Must read


नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे क्रिकेटर्स के बाद ओलंपियंस से भी मुलाकात की है. प्रधानमंत्री मोदी पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले खिलाड़ियों के भारतीय दल से मिले. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. पीएम ने कहा- जीत-हार की चिंता किए बिना अच्छा प्रदर्शन करने पर फोकस करें. ऑल द बेस्ट! पेरिस ओलंपिक गेम्स 26 जुलाई से शुरू हो रहे है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सुबह 11 बजे भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की. पीएम इसके बाद शाम को उन खिलाड़ियों से भी मिले जो पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना हो रहे हैं. ज्यादातर खिलाड़ी पीएम से सीधे मुलाकात की. विदेश में ट्रेनिंक कर रहे नीरज चोपड़ा समेत कुछ खिलाड़ी वीडियो कॉल के जरिए जुड़े.

T20 World Cup celebration: जीत का सेलिब्रेशन खत्म होते ही लंदन क्यों गए विराट कोहली

नीरज चोपड़ा से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तेरा चूरमा नहीं आया है. पीएम मोदी नीरज को शुभकामनाएं देते कहा, ‘मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है.’ पीएम ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि खेल के जरूरी है कि अच्छी नींद लें. इसलिए आप सब लोग अच्छी नींद लीजिएगा. हो सकता है कि आपको लगे कि प्रधानमंत्री सोने को कह रहे हैं. लेकिन ऐसा सोचने की जरूरत नहीं है. मेडिकल साइंंस भी अच्छी नींद लेने की बात कहता है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article