0.2 C
Munich
Friday, January 10, 2025

खेत के किनारे लगाएं 20 रुपए वाला ये पौधा…6 साल में हो जाएंगे मालामाल, फसलों पर भी नहीं पड़ेगा प्रभाव

Must read


शाहजहांपुर: पापुलर की खेती भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर के कई देशों में की जाती है. एशिया, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका में पॉपुलर पेड़ लगाए जाते हैं. पॉपुलर के पेड़ की लकड़ी का उपयोग कई तरह के कामों में किया जाता है. कृषि प्रधान देश भारत में धान, गेहूं और गन्ना के अलावा उद्यान की खेती भी लोग करते हैं. लेकिन किसान खेती के साथ-साथ अगर खेत किनारे पॉपुलर के पेड़ लगाते हैं, तो किसानों को अतिरिक्त आमदनी मिल सकती है.

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि किसान बिना किसी अतिरिक्त खर्च के पॉपुलर के पौधे उगा सकते हैं. पॉपुलर की लकड़ी का उपयोग प्लाईवुड, माचिस, खिलौने, लुगदी कागज, पैकिंग केस और कृत्रिम हाथ पैर बनाने के लिए किया जाता है. किसान खेत किनारे मेड़ों पर पॉपुलर के पौधे लगाते हैं तो किसानों को उनको तैयार करने के लिए अलग से लागत नहीं लगानी होगी, बल्कि खेत के अंदर उगाई जाने वाली फसलों में दिए जाने वाले पोषक तत्वों से ही पॉपुलर के पौधों को पोषण मिलता रहेगा.

6 वर्ष में हो जाएंगे पौधे तैयार
डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि पॉपुलर को उपजाऊ दोमट और चिकनी मिट्टी में लगाया जा सकता है. मिट्टी में कार्बनिक मात्रा अधिक होनी चाहिए. जिससे पौधों की बढ़वार अच्छी होगी. पॉपुलर के पौधों को 6.5 से 7.5 पीएच वाली मिट्टी में ही लगाना चाहिए. पॉपुलर का पौधा 6 से 8 साल में तैयार हो जाता है, जिससे किसानों को अच्छी आमदनी मिलती है.

इन बातों का रखें ध्यान
डॉ एनपी गुप्ता ने बताया कि पॉपुलर के पौधों को नवंबर और दिसंबर के महीने में लगाया जाना चाहिए. पॉपुलर को अगर खेत की मेड किनारे लगाते हैं तो पौधे से पौधे की दूरी 3 मी रखनी चाहिए, वहीं अगर पूरे खेत में पॉपुलर के पौधे लगा रहे हैं तो पौधे से पौधे की दूरी 3 मीटर और लाइन से लाइन की दूरी 4 मीटर होनी चाहिए.

पॉपुलर के ये हैं टॉप किस्में
डॉ एनपी गुप्ता ने बताया कि पॉपुलर की खेती से अच्छा उत्पादन लेने के लिए किस्म का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. किसान पॉपुलर के पौधे लगाते समय सर्वोत्तम किस्म के पौधे ही लगाएं. पॉपुलर की क्लोन जी- 3, जी- 48, एल- 34, एल- 51, एल- 74, एल – 188 और एल- 247 अच्छा उत्पादन देती है.

पहले वर्ष सिंचाई का रखें विशेष ध्यान
डॉ एनपी गुप्ता ने बताया कि पॉपुलर के पौधों में पहले वर्ष सिंचाई का ध्यान रखना अति आवश्यक है. पौधे लगाने के तुरंत बाद सिंचाई करनी चाहिए, ध्यान रखें कि पर्याप्त नमी रहते सिंचाई कर देनी चाहिए. पहले वर्ष हफ्ते में एक बार सिंचाई करनी चाहिए. दूसरे वर्ष 15 दिन में सिंचाई की जाए, तो वहीं तीसरे वर्ष आवश्यकता के अनुसार सिंचाई करनी चाहिए. पॉपुलर के पौधों की अच्छी बढ़वार के लिए उनकी छटाई करना बेहद जरूरी है. पौधे को सीधा और गाठों से मुक्त रखने के लिए निकलने वाली टहनियों को काटते रहना चाहिए, ध्यान रखें की टहनियों की छटाई सर्दियों के मौसम में करनी चाहिए.

पॉपलर के साथ करें सहफसली खेती 
डॉ एनपी गुप्ता ने बताया कि अगर आपने पूरे खेत में पॉपुलर के पौधे लगाते हैं तो आप सहफसली भी कर सकते हैं. सर्दियों के मौसम में पॉपुलर की पत्तियां झड़ जाती हैं, ऐसे में पौधों के बीच खाली पड़े स्थान में गेहूं, जई, बरसीम, सरसों और मौसमी सब्जियों को उगा सकते हैं, जिससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी मिल जाएगी.

Tags: Agriculture, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article