22.8 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

गमले में लगा दें टमाटर की इन 2 किस्मों के 2-3 पौधे, रोज होगा 1 किलो तक उत्पादन

Must read


शाहजहांपुर : पिछले कुछ समय से किचन गार्डन को लेकर लोगों का काफी रुझान बढ़ा है. लोग अपने घर के बगीचे में सब्जियां उगाते हैं. लेकिन आप बहुत से ऐसी सब्जियां हैं, जिनको गमले में भी उगा सकते हैं. गमले में टमाटर के पौधे लगाकर अच्छा उत्पादन ले सकते हैं. गमले में टमाटर लगाने से आपको बाजार से महंगे दामों पर टमाटर नहीं खरीदने होंगे.

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि गमले में बहुत सी सब्जियां उगाई जा सकती हैं, लेकिन गमले में सब्जियां लगाते समय कुछ खास सावधानियां बरतनी की जरूरत है. अगर आप गमले में टमाटर के 1 से 2 पौधे लगा दें तो आपको रोजाना 1 किलो टमाटर का उत्पादन मिल जाएगा. टमाटर की बहुत सी ऐसी किस्में हैं जो गमले में बहुत अच्छा उत्पादन देती हैं.

गमले के लिए बेस्ट है ये किस्में
डॉ. एनपी गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि गमले में पौधा लगाने से पहले देख लें कि गमले के निचले हिस्से में छेद होना जरूरी है, ताकि गमले में जल भराव ना हो, नहीं तो कई बार गमले में जल भराव होने की वजह से पौधा सड़ कर नष्ट भी हो जाता है. गमले में मिट्टी, बालू के साथ-साथ गोबर की खड़ी हुई खाद और ट्राइकोडर्मा भी मिला लें. टमाटर की चेरी और पंजाब छुहारा नाम की किस्में गमले में बहुत अच्छा उत्पादन देती हैं.

बुवाई से पहले रखें इन बातों का ध्यान
डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि गमले में पौधा लगाने से पहले टमाटर की पौध तैयार करनी चाहिए. पौध 20 से 25 दिन की हो जाए, उसके बाद गमले में एक भाग मिट्टी, एक भाग बालू और एक भाग गोबर की सड़ी हुई खाद के साथ-साथ एक चम्मच ट्राईकोड्रमा को मिलाकर गमले में भर दें. उसके बाद गमले में पौधा लगा दें और हल्की सी सिंचाई कर दें.

कैसे करें पौधे की देखभाल?
डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि गमले में समय-समय पर हल्की सिंचाई करते रहें, ध्यान रखें कि गमले में जल भराव ना हो और निराई गुड़ाई भी करते रहें. 40 से 45 दिन के बाद टमाटर के पौधे में फल आने लगेंगे. अगर आपने 2 से 3 गमले में टमाटर के पौधे लगाए हैं तो आप रोजाना 1 किलो तक टमाटर का उत्पादन ले सकते हैं. टमाटर के पौधे को कीटों से बचाने के लिए दशपर्णी अर्क का इस्तेमाल करें. जिससे टमाटर की गुणवत्ता बेहतर होगी.

Tags: Agriculture, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article