15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

कार से जा रहा था सिपाही, पुलिस ने रुकवाई गाड़ी तो बोला- 'मैं तो थाने में ही तैनात हूं', फिर जो हुआ…

Must read


सैयद कयाम रजा. पीलीभीत. पीलीभीत में क्राइम इंस्पेक्टर बताकर ग्रामीण को लूटने का मामला सामने आया है. पूरनपुर कोतवाली में तैनात सिपाही भी वारदात में शामिल पाया गया. सिपाही एक कार में अपने तीन अन्य साथियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. दरअसल, ब्लॉक रोड पर एक युवक खड़ा था. सिपाही ने अपने साथियों के साथ अचानक युवक की तलाशी लेना शुरू कर दी. जब पीड़ित लड़के कमर खान ने इसका विरोध किया तो उन्होंने खुद को क्राइम इंस्पेक्टर बताया और जेब में रखे पैसे और मोबाइल लूट ले गए. आरोपी सिपाही का नाम रामू सिंह बताया जा रहा है. उसने दूसरी घटना को अंजाम पड़ोसी थाना सेहरामऊ में दिया. वहां पर सिपाही रामू सिंह के तीन साथियों के साथ सीबीआई की टीम बताकर जितेंद्र सिंह नामक व्यक्ति से 14 हजार रुपये अपने साथी सरफराज के अकाउंट में जबरन ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित जितेंद्र सिंह ने सेहरामऊ थाने में अपनी एफआईआर दर्ज कराई.

सिपाही राम सिंह ब्रेजा कार से अपने साथियों के लगातार लूट की लगातार वारदात को अंजाम पर देकर पुलिस के होश उड़ा दिए. पुलिस ने राम सिंह की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजीव नगर चौराहे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी ब्रेजा कार आती दिखाई दी. पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो सिपाही राम सिंह ने धौंस जमाई और बोला कि मैं तो थाने में ही तैनात हूं. पुलिस ने उसकी एक न सुनी और रामू सिंह, उसके साथी सरफराज को गिरफ्तार कर लिया.

टैंकर के पीछे लिखा था ‘दुल्हन’, पुलिस ने रुकवाकर, जैसे ही ढक्कन खुलवाया, फटी रह गईं आंखें

शुरुआत में उसने लूट की घटनाओं से अनभिज्ञता जाहिर की. बाद में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और दोनों घटनाओं को कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी सिपाही राम सिंह के पास से 5 हजार रुपये नगद और एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार बरामद की. पुलिस अब आरोपी सिपाही और उसके सहयोगी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. वही सिपाही राम सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है.

मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से रचाई शादी, अपनाया सनातन धर्म, फेरे लेते ही कहा कुछ ऐसा, सन्न रह गए लोग

पूरनपुर सीओ आलोक सिंह ने बताया, ‘कल थाना पूरनपुर पर दो सूचनाएं प्राप्त हुईं जिसमें थाने पर तैनात रामू सिंह समेत चार व्यक्तियों द्वारा क्राइम इंस्पेक्टर बनकर एक शख्स से मोबाइल और पैसे छीने. दूसरी घटना में एक अन्य व्यक्ति के मोबाइल से जबरन पैसे ट्रांसफर करा लिए. घटना का सत्यापन कराया गया. आरोपी सिपाही और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दो अन्य की तलाश जारी है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.’

Tags: Pilibhit news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article