-1.3 C
Munich
Wednesday, December 25, 2024

बांग्लादेश को पाकिस्तान क्रिकेट के बॉस ने दी बधाई, अपनी टीम को हार पर क्या कहा

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट इतिहास में पहली बार हार का सामना करना पड़ा. अपने घर पर खेल रही मेजबान टीम के खिलाफ बांग्लादेश ने रावलपिंडी में 10 विकेट की दमदार जीत के साथ इतिहास रचा. पाकिस्तान ने अतिउत्साह में पहली पारी को 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित किया था. इसके बाद बांग्लादेश ने 565 रन बनाए और दूसरी पारी में पाकिस्तान को 146 रन पर ढेर कर दिया. 29 रन के जीत के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर बांग्लादेश ने धमाका कर दिया. इस जीत पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भी बधाई दी है.

बांग्लादेश के हाथों पाकिस्तान की टीम को मिली शर्मनाक हार के बाद हर तरफ उसकी आलोचना की जा रही है. अपने घर पर खेलते हुए इस टीम को ऐसा हार से फैंस बेहद नाराज हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस हार के बाद पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अपनी बात रखी. बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान पर पहली जीत के लिए बधाई दी और अपनी टीम के जोरदार वापसी की उम्मीद जताई.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article