0.7 C
Munich
Sunday, March 2, 2025

विराट कोहली का सर्जिकल स्ट्राइक और 2017 का बदला पूरा, पटना में लोगों ने JCB पर सवार होकर मनाया जश्न

Must read


Last Updated:

ICC Champions Trophy, India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने नाबाद शानदार शतक जड़ 2017 का बदला …और पढ़ें

X

जश्न मनाते लोग 

हाइलाइट्स

  • पटना में विराट कोहली की सेंचुरी पर जश्न मनाया गया.
  • जेसीबी पर सवार होकर पटना वासियों ने जीत का जश्न मनाया.
  • मरीन ड्राइव पर भी युवाओं ने जीत का जश्न मनाया.

पटना. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में अगर जीत भारत की हुई हो तो फिर होली और दिवाली जैसा माहौल देखने को मिलता है. कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर जहां पटना वासियों ने जमकर अपनी खुशी का इजहार किया. विराट कोहली की सेंचुरी और भारत की जीत का जश्न पटना वासियों ने अलग तरीके मनाया. आधी रात को भी लोग जेसीबी लेकर सड़कों पर निकल गए.  जेसीबी पर सवार होकर “इंडिया इंडिया” के नारे लगाए.

होली और दिवाली सब एक ही दिन देखने को मिला. युवाओं की मंडली जीत का जश्न मनाने मरीन ड्राइव पहुंची. उधर बाजार समिति में भी युवाओं में जीत का जश्न देखने को मिला. अलग अलग हॉस्टलों की छत पर स्टूडेंट्स चढ़ कर इंडिया इंडिया के नारे लगा रहे थे. पटना के लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह विराट कोहली का सर्जिकल स्ट्राइक है. चैंपियन ट्रॉफी के मेजबान को ही हरा कर घर भेज दिया.

विराट कोहली का सर्जिकल स्ट्राइक 

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारत की जीत के बाद आधी रात को भी पटना के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. डाकबंगला चौराहे पर जेसीबी पर चढ़ कर जश्न मना रहे क्रिकेट प्रेमी ने कहा, “आज भारत ने पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक किया है. जिस तरह से अभिनंदन जी ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक किया था, उसी तरह आज मैच के दौरान विराट कोहली जी ने निश्चित रूप में पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक किया है. दुबई में मैदान में पूरी दुनिया ने इस चीज को देखा. हमलोगों ने जेसीबी पर चढ़कर इस जश्न को मनाया है.”

उन्होंने आगे कहा, “पूरे भारत में जितने भी लोग हैं सबके लिए आज जश्न का दिन है. खास कर पटना के लोगों ने आज जेसीबी पर चढ़ कर अपनी खुशी जाहिर की. आज हमलोगों के लिए होली दिवाली सब एक ही दिन है. आज हमलोगों ने बुलडोजर पर चढ़ कर जश्न मनाया.”

पाकिस्तान के लिए काल है विराट कोहली 
एक और क्रिकेट प्रेमी ने कहा, “जब भी भारत और पाकिस्तान में बीच मैच होता है. विराट कोहली पाकिस्तान के लिए काल बनते हैं और हमेशा बनते रहेंगे. विराट कोहली सदाबहार खिलाड़ी है. ऐसे ही पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बैटिंग करते रहेंगे. चैंपियन ट्रॉफी से पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया क्योंकि कोहली विराट रूप ले चुके हैं.”

एक छोटा बच्चा भी इस जश्न में शामिल था. उसने कहा,  “इंडिया जीत गया बहुत ज्यादा जोश है. विराट कोहली ने पाकिस्तान को धूल चटा दी. मेरा फेवरेट विराट कोहली है. बहुत खुशी हो रही है.” क्रिकेट प्रेमी विनोद बताते हैं,  “इंडिया हमारा जीता है और ऐसे ही हमेशा जीतता रहेगा. विराट कोहली ने अच्छा खेल दिखाया. मन एकदम गदगद है.”

मरीन ड्राइव पर भी जश्न ही जश्न 
उधर, पटना के मरीन ड्राइव पर भी युवाओं के ग्रुप ने खूब जश्न मनाया. जीत की खुशी सेलिब्रेट करने अपने दोस्तों के साथ मरीन ड्राइव पहुंचे आनंद किशोर ने बताया, “बहुत रोचक मैच था. मैंने पूरा मैच देखा है. बहुत अच्छा लगा. आप सोचिए कि इस चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान ही मेजबानी कर रहा है और वो ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया. वो भी भारत के हाथों. इससे ज्यादा खुशी का मौका और क्या हो सकता है.”

आनंद ने आगे बताया,  “हमारे लिए होली दिवाली एक बराबर है इसीलिए आधी रात में दोस्तों के साथ मरीन ड्राइव पर एग रॉल और चाय के सात जीत का जश्न मना रहे हैं.” क्रिकेट प्रेमी अनिकेत बताते हैं, “हमलोग मैच को एंजॉय करने के बाद भारत की जीत का जश्न मनाने मरीन ड्राइव पहुंचे हुए हैं. आप हम सभी के चेहरों को देख कर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि हमें कितनी खुशी है और हमलोग इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं.”

“बाप बाप होता है…”
मरीन ड्राइव पर ऑटो ड्राइवरों में भी काफी खुशी देखने को मिली. एक ऑटो ड्राइवरों ने बताया,  “मैं तो शाम को काम के दौरान भी मैच देख रहा था. बहुत खुशी हुई. विराट कोहली ने कमाल कर दिया. हमलोगों ने खूब पटाखा फोड़ा.” इन्होंने विराट कोहली को पटना के मरीन ड्राइव पर आने का न्यौता भी दे दिया.

एक और ऑटो ड्राइवर ने कहा,  “पाकिस्तान बेटा है और बेटा की तरह ही रहे, बाप बनने की कोशिश ना करें. मेरा भारत बाप था और आगे भी रहेगा. हमलोग जीत की खुशी आइसक्रीम खाकर मना रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि आने वाले मैचों में भी भारत ऐसे ही धमाल मचाते रहे.”

homecricket

विराट कोहली का PAK पर सर्जिकल स्ट्राइक व 2017 का बदला पूरा, पटना में निकली JCB



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article