18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

ऑपरेशन से हाथ को जोड़ने के बाद रक्त का प्रवाह होना हुआ शुरू, अंगुलियों में मूवमेंट आने में 3 से 4 महीने का लग सकता है वक्त 

Must read


पटना. राजधानी पटना में डॉक्टरों ने मेडिकल साइंस में एक चमत्कार किया. यहां डॉक्टरों की टीम ने एक युवक के कटे हाथ को उसके शरीर से फिर से जोड़ दिया. ऑपरेशन जटिल था लेकिन सफल रहा. हाथ में हरकत शुरू हो गयी है. युवक को पूरी तरह ठीक होने में 3 से 4 महीने लग सकते हैं.

पटना के कदमकुआं दलदली रोड इलाके में 30 साल के संतोष कुमार का दाहिना हाथ गुरुवार को तेल पेराई मशीन में फंस कर कट गया और शरीर से अलग हो गया था. घटना शाम लगभग साढ़े 7 बजे की थी. हाथ कटने के कारण संतोष के शरीर से बेतहाशा खून बह गया था. हाथ कोहनी और कलाई के बीच से कटा था. बस परिवार के लोगों ने ये समझदारी की कि अलग हुए हाथ को फौरन बर्फ में पैक किया और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार के संकल्प ऑर्थो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे.

पूरी रात चला ऑपरेशन
डॉक्टर ने तुरंत सारी जांच की और ऑपरेशन की तैयारी कर ली. रात 11 बजे संतोष के कटे हाथ को जोड़ने का जटिल ऑपरेशन शुरू हुआ. पूरी रात सर्जरी चली. सुबह 7 बजे ऑपरेशन खत्म हुआ. डॉक्टरों की टीम कटे हाथ को सफलता पूर्वक जोड़ने में कामयाब रही. जटिल ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की इस टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार, प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रियदर्शी रंजन और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन शामिल थे. डॉ. संजय कुमार ने बताया युवक का हाथ शरीर से अलग होने के बाद नीला पड़ने लगा था. छूने पर ठंडा था. हमने फौरन ऑपरेशन का फैसला किया और नतीजा सामने है. हाथ जुड़ने के थोड़ी देर बाद कटे हुए हिस्से में रक्त संचार शुरू हो गया. हाथ में लाली आने लगी. छूने पर गर्माहट महसूस की जाने लगी.

कटे हाथ को आइस पैक में रखा
प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रियदर्शी रंजन ने बताया जांच के बाद यह कंफर्म कर लिया गया है कि ऑपरेशन के बाद कटे हाथ में रक्त प्रवाहित हो रहा है. हालांकि अभी उंगलियों में मूवमेंट आने में 3 से 4 महीने का वक्त लग सकता है. उन्होंने बताया युवक के परिवार ने बेहद समझदारी दिखाई. उन्होंने शरीर से अलग हुए हाथ के कटे हिस्से को आइस पैक में रख लिया औऱ सुरक्षित अस्पताल तक ले आए. इससे हाथ बच गया. इस हाथ को लंबे ऑपरेशन के बाद बचा लिया गया.

FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 20:26 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article