नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में जारी है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. इसके पीछे की क्या है वजह, ये हर कोई जानना चाहता है. सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी दे दी थी. फिलहाल भारत ने पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारत की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बदलाव के साथ उतरी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर दिवंगत फिल ह्यूज (Phil Hughes) को श्रद्धांजलि दी. ऑस्ट्रेलिया के होनहार युवा ओपनर ह्यूज का मैच के दौरान सिर पर बाउंसर लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस तरह से अपने साथी को याद किया. खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट मैच के चौथे दिन एक मिनट का मौन भी रखेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व क्रिकेटर की 10वीं बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है. जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें श्रृद्धांजलि देना शामिल था.
IND vs AUS LIVE Scorecard: जायशवाल हुए गोल्डन डक, केएल राहुल को मिला जीवनदान, भारत 10.0 ओवर के बाद 30/1
भारतीय क्रिकेट का आज डबल डोज… टीम इंडिया एक दिन में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से करेगी मुकाबला, जानें कितने बजे शुरू होंगे मैच
फिल ह्यूज ने 10 साल पहले दम तोड़ा था
ऑस्ट्रेलिया के उभरते सितारे थे फिल ह्रयूज. घरेलू क्रिकेट में शॉन एबट की तेज बाउंसर उनकी गर्दन पर लगी थी. सिडनी में घरेलू मैच के दौरान 24 नवंबर 2014 को सीन एबोट का बाउंसर ह्यूज की गर्दन पर लगा. उन्होंने हेलमेट पहना था लेकिन गर्दन के हिस्से पर गेंद लगने के कारण वह बुरी तरह चोटिल हो गए. लगभग 3 दिन तक सिडनी के एक अस्पताल में कोमा में रहे और फिर 27 नवंबर 2014 को उन्होंने दम तोड़ दिया.
फिल ह्यूज का इंटरनेशनल करियर
बाएं हाथ के पूर्व ओपनर फिल ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 1535 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे. 25 वनडे इंटरनेशनल मैचों में ह्यूज के नाम 826 रन दर्ज हैं. ह्रयूज ने वनडे में 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े. टेस्ट में ह्यूज का बेस्ट स्कोर 161 रन था जबकि वनडे में नाबाद 138 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही.
Tags: Cricket australia, IND vs AUS, India vs Australia, Pat cummins
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 10:27 IST