5.6 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

VIDEO: मंडप में दूल्हा-दुल्हन को पेरेंट्स से मिला कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का टिकट, खुशी से झूम उठा कपल

Must read


पापा ने दूल्हा-दुल्हन को दिया कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का टिकट, रिएक्शन वायरल

Bride and Groom Wedding Surprise : इन दिनों देश और दुनिया में ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का शोर चारों ओर गूंज रहा है, जिसे देखो वो कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की बात कर रहा है. सोशल मीडिया पर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से जोड़कर मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. कोल्डप्ले बैंड इन दिनों अपने वर्ल्ड टूर पर है और भारत में इसका कॉन्सर्ट अगले साल की शुरुआती महीने में मुंबई में होने जा रहा है. ऐसे में भारतीयों ने इसकी टिकट भी बुक करना शुरू कर दिया है. इधर एक शादी में दूल्हा और दुल्हन को जब कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का टिकट मिला, तो वह शॉक्ड रह गए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मंडप पर मिला दूल्हा-दुल्हन को सरप्राइज (Coldplay Concert in India)

बता दें कि वायरल वीडियो में दुल्हन उत्सवी जाटकिया (Utsavi Zatakia) और दूल्हा सुमीत दोशी (Smeet Doshi) नाम के शादीशुदा कपल को आज से आठ महीने पहले उनकी शादी में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का टिकट मिला था और यह टिकट उन्हें उनके पेरेंट्स ने दिया था, लेकिन इन दिनों कोल्डप्ले का ज्यादा शोर होने के चलते यह वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मौजूदा साल के फरवरी महीने में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. इस वायरल वीडियो में इस जोड़े को मंडप में बैठे देखा जा रहा है और इनके हाथ में कोल्डप्ले का 4 फरवरी थाईलैंड में हुए कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का टिकट है. दूल्हे ने ससुर की तरफ से मिले इस तोहफे के लिए उनको धन्यवाद किया था.

यहां देखें वीडियो

खूब वायरल हो रहा वीडियो (Coldplay Concert Ticket Viral Video)

इस कपल के वायरल वीडियो पर 4 मिलियन से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. उत्सवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा था, ‘मां और पापा ने हमें शादी का बेस्ट तोहफा दिया है, उन्हें अंदाजा हो गया था कि टिकट खत्म होते जा रहे हैं, बता दें कि बीते फरवरी को ग्रैमी अवार्ड विनर इन रॉक बैंड ने थाईलैंड के बैंकॉक स्थित राजामंगला नेशनल स्टेडियम में कॉन्सर्ट किया था.

ये भी देखेंः- इस समुद्र में चाहकर भी डूब नहीं सकता इंसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article