health effects of cold drinks on children: अक्सर देखने को मिलता है कि छोटे-छोटे बच्चों को उनके माता-पिता सॉफ्ट ड्रिंक्स पीने की परमिशन दे देते हैं. यह भले ही उन्हें अपने प्यार को दर्शाने का एक तरीका लगे, लेकिन आपको बता दें कि इस दुलार के चक्कर में आप बच्चे की सेहत के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं. यह आपके बच्चे में फिजिकल और मेंटल हेल्थ, दोनों को ही बुरी तरह प्रभावित करता है और ग्रोइंग एज में वे डायबिटीज, ओबेसिटी, हार्ट डिजीज जैसे खतरनाक हेल्थ प्रॉब्लम से जूझने लग सकते हैं.
क्यों है खतरनाक?
सूरत किरण मल्टी सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल के पीडियाट्रिशियन डॉ. पवन भरत मंडाविया ने बताया कि किस तरह बच्चों के विकास में ये सॉफ्ट ड्रिंक्स खलल डाल रहे हैं और बड़ी-बड़ी बीमारियों की वजह बन रहे हैं. इसलिए बच्चों को किसी भी तरह का कोल्ड या सॉफ्ट ड्रिंक्स पीने के लिए न दें.