Last Updated:
Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत में ही हार का सामना करना पड़ा है. पाक ऑलराउंडर खुशदिल शाह पर तो आईसीसी ने जुर्माना भी ठोक दिया.
आईसीसी ने खुशदिल शाह को विरोधी खिलाड़ी को धक्का मारने पर सुनाई सजा.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड दौरे पर हार से शुरुआत.
- पहले टी20 मैच में महज 91 रन पर ढेर हो गई पाकिस्तानी टीम.
- पाकिस्तानी ऑलराउंडर खुशदिल शाह पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. घर में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी शिकस्त झेलने वाले पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत भी हार से हुई है. ऑलराउंडर खुशदिल शाह की तो न्यूजीलैंड पहुंचते ही पहले ही मैच में जेब कट गई है. पाकिस्तान के इस ‘बदमिजाज’ खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को धक्का मारा. इसके बाद आईसीसी ने उन पर जुर्माना लगाया है.
91 रन पर ऑलआउट हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 16 मार्च को पहला टी20 मैच खेला गया. क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम महज 91 रन पर ऑलआउट हो गई. मेजबान न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए इस मैच में अब्दुल समद, हसन नवाज और मोहम्मद अली ने डेब्यू किया. इस तरह इनके टी20 करियर की शुरुआत भी हार से हुई.
OPINOIN: बागी हो रहे विराट-रोहित, परिवार के लिए BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा, दकियानूसी विचार से नहीं चलेगा खेल
9 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठा क्रिकेटर, शादी से 1 साल पहले वाइफ ने कबूला था इस्लाम, बेहद फिल्मी है उस्मान-रचेल की लव स्टोरी
खुशदिल ने जानबूझकर मारी टक्कर
इस मैच के दौरान पाकिस्तान के खुशदिल शाह ने न्यूजीलैंड के जकारी फॉल्कस को पीछे से टक्कर मारी. यह घटना पाकिस्तानी पारी के 8वें ओवर के दौरान हुई. खुशदिल को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया. खुशदिल ने भी मैच उन पर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है. मैच रेफरी जेफ क्रो ने इस घटना के लिए खुशदल पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया और 3 डिमेरिट अंक भी जोड़े हैं. अगर 24 महीने के भीतर किसी खिलाड़ी के 4 या उससे अधिक डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो उस पर 1 टेस्ट या 2 टी20 या 2 वनडे मैच का बैन लगा दिया जाता है.
सबसे ज्यादा रन बनाकर भी बने विलेन
30 साल के खुशदिल शाह पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. वे अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस मैच में खुशदिल पर जुर्माना लगा, उसमें भी इस क्रिकेटर ने 32 रन बनाए थे. यह इस मैच में पाकिस्तान के किसी बैटर की सबसे बड़ी पारी भी थी. उन्होंने पिछले महीने भारत के खिलाफ 38 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 69 रन बनाए थे.
Delhi,Delhi,Delhi
March 18, 2025, 09:29 IST
न्यूजीलैंड पहुंचते ही पाकिस्तानी क्रिकेटर की कटी जेब, आईसीसी ने सुनाई सजा