नई दिल्ली. इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच तीसरा टेस्ट रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में कुल 267 रन बनाए. जिसमें जेमी स्मिथ (Jamie Smith) के 89 रन शामिल थे. पाकिस्तान के लिए भी पहली पारी में एक खिलाड़ी ने शानदार शतक जड़ा. हम बात कर रहे सउद शकील (Saud Shakeel) की जिन्होंने 181 गेंदों में सेंचुरी लगाई.
सऊद शकील तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. उन्होंने शुरुआत में आकर काफी गेंदे खेली. फिर पिच को सही से समझने के बाद उन्होंने शॉट्स लगाने शुरू किए. शकील ने 181 गेंदों का सामना करते हुए शतकीय पारी खेली. यह उनका चौथा इंटरनेशनल टेस्ट शतक था. सऊद अब भी नाबाद हैं देखना होगा कि वह अपनी पारी को कहां तक लेकर जाते हैं.
Rohit Sharma vs Virat Kohli Net worth: विराट और रोहित में कौन है ज्यादा अमीर? किसके पास ज्यादा प्रोपर्टी, जानें कमाई
अगर सऊद नहीं होते तो शायद पाकिस्तान की टीम सस्ते में ही ऑल आउट हो जाती. बता दें कि सऊद ने पाकिस्तान के लिए अब तक 15 टेस्ट में कुल 1508 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 208 रन का रहा है. वनडे में सऊद ने 15 वनडे में कुल 317 रन बनाए हैं. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 68 का रहा है.
पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ी फ्लॉप
पहली पारी में सऊद के अलावा कोई और प्लेयर अच्छा परफॉर्म नहीं कर सका. अब्दुल्ला शफीक ने 14, सईम अय्यूब ने 19, कप्तान शान मसूद ने 26, कामरान गुलाम ने 3 तो वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 25 रन बनाए. नोमान अली ने 84 गेंदों में शानदार 45 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और रेहान अहमद 3-3 विकेट ले चुके हैं.
Tags: Pakistan vs England
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 15:51 IST