18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

VIDEO: 110 KG वजनी पाक बैटर को WC में मिला मौका, US के खिलाफ हुआ बुरा हश्र

Must read


हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान ने अमेरिका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप अभियान की शुरुआत की.आजम खान को इस मैच से पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप में खेलने का मौका मिला.पाकिस्‍तान की टीम 98 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए.

नई दिल्‍ली. अमेरिका के खिलाफ मैच से पाकिस्‍तान की टीम (Pakistan vs America) ने अपने टी20 वर्ल्‍ड कप के अभियान का आगाज किया. इस टीम में काफी विरोध के बावजूद 110 किलो वजनी आजम खान (Azam Khan) को भी मौका दिया गया. विकेटकीपर बैटर आजम अक्‍सर अपने ज्‍यादा वजन के चलते ट्रोल होते रहे हैं. इसके अलावा वो मोइन खान के बेटे है. पिता की सिफारिश पर टी20 वर्ल्‍ड कप में एंट्री का लांछन छेल रहे आजम खान को अक्‍सर लोग पर्ची-पर्ची कहकर भी ट्रोल करते हैं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि फैन्‍स का मानना है कि पिता की पीसीबी को दी गई पर्ची के आधार पर ही बिना प्रतिभा के उन्‍हें टीम में मौका दिया गया. आज जब वो अमेरिका के खिलाफ मैदान में उतरे तो उनका काफी बुराह हश्र हुआ.

अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आजम खान एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए. उन्‍हें स्पिन के खिलाफ शानदार बैटिंग के लिए जाना जाता है. जिस बॉल पर वो आउट हुए उसे एक स्पिनर ही डाल रहा था. आजम खान ने डीआरएस की मदद से अंपायर के फैसले को चुनौती भी दी. अंपायर्स कॉल होने के चलते उन्‍हें आउट करार दिया गया. इस दौरान पाकिस्‍तान की टीम ने दो गेंद पर दो विकेट गंवा दिए. इस तरह 98 रन के स्‍कोर पर पाकिस्‍तान के कुल पांच विकेट गिर गए.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article