2 C
Munich
Thursday, March 6, 2025

पाकिस्तान की पिटी भद, अमेरिका-आयरलैंड के ग्रुप में रहकर भी नहीं जीता मैच, नाइजीरिया सुपर-6 में पहुंचा

Must read


Last Updated:

Under-19 Women’s T20 World Cup: पाकिस्तान की अंडर-19 महिला टीम अपने ग्रुप में एक भी मैच नहीं जीत सकी. वह भी तब, जब उसके ग्रुप में आयरलैंड और अमेरिका जैसी टीमें थीं.

पाकिस्तान अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के अपने ग्रुप में एक भी मैच नहीं जीत सका.

नई दिल्ली. अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहे पाकिस्तान को अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान की अंडर-19 महिला टीम अपने ग्रुप में एक भी मैच नहीं जीत सकी. वह भी तब, जब उसके ग्रुप में आयरलैंड और अमेरिका जैसी टीमें थीं. दूसरी ओर भारत ने अपने तीनों मैचकर सुपर-6 में जगह बना ली है. सुपर-6 में नाइजीरिया और अमेरिका भी पहुंच गए हैं. इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट फैंस अपना सिर पीट रहे हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी अमेरिका से हारने के चलते पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में नहीं जा पाई थी.

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप मलेशिया में खेला जा रहा है. 18 जनवरी को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 16 टीमें मैदान पर उतरीं. इनमें से टॉप-12 टीमों ने सुपर-8 में जगह बनाई. इन 12 टीमों को 6-6 के ग्रुप में बांटा गया है. सुपर-6 में भारत के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज शामिल हैं. दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अमेरिका, नाइजीरिया, आयरलैंड और न्यूजीलैंड की टीमें हैं. सुपर-6 के मुकाबले शनिवार से शुरू हो रहे हैं.

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम श्रीलंका, वेस्टइंडीज और मलेशिया के साथ ग्रुप ए में थी. भारत ने तीनों ही मैच शानदार अंदाज में जीते. भारत की महिला अंडर-19 टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट और मलेशिया को 10 विकेट से हराया. तीसरे मैच में उसने श्रीलंका को 60 रन से मात दी. सुपर-6 में भारत का पहला मुकाबला 26 जनवरी को बांग्लादेश से होगा.

पाकिस्तान की बात करें तो उसे ग्रुप बी में इंग्लैंड ने 8 विकेट और आयरलैंड ने 13 रन से हराया. पाकिस्तान की महिला अंडर-19 टीम और अमेरिका का मैच बारिश के कारण रद हो गया. पाकिस्तान को इस कारण 13 और 14वें स्थान के लिए मुकाबले में उतरना पड़ा. इस मुकाबले में उसने समोआ को 52 रन से हराया और टूर्नामेंट में 13वें स्थान पर रहा. पाकिस्तान से नीचे सिर्फ नेपाल, मलेशिया और समोआ की टीमें रहीं.

homecricket

पाकिस्तान की पिटी भद, अमेरिका-आयरलैंड के ग्रुप में रहकर भी नहीं जीता कोई मैच



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article