10.7 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

Unique Records: पाकिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड… पहली पारी में 550+ रन बनाकर भी मिली हार

Must read


नई दिल्ली. टेस्ट मैच में पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाकर भी हार जाने का शर्मनाक रिकॉर्ड 2 टीमों के ही नाम है. शर्मनाक हार की इस लिस्ट में अब पाकिस्तान का नाम भी जुड़ सकता है. पाकिस्तान की टीम मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 556 रन बनाकर भी हार टालने के लिए जूझ रही है. पूरी संभावना है कि पाकिस्तान इसमें कामयाब नहीं होगा. अगर पाकिस्तान हारा तो वह 550 रन से ज्यादा बनाकर भी हारने वाली तीसरी टीम बन जाएगा.

1. 556 रन बनाकर भारत से हारा ऑस्ट्रेलिया
साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पहली पारी में 556 रन बनाकर हार चुकी है. उसे इस बड़े स्कोर के बावजूद हार का स्वाद भारत ने चखाया था. दिसंबर 2003 में एडिलेड में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 556 रन बनाए. भारत ने इसका जवाब 523 रन बनाकर दिया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 196 रन पर समेट दिया. भारत को जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच के हीरो राहुल द्रविड़ रहे. पहली पारी में 233 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ दूसरी पारी में 72 रन पर नाबाद रहे.

2. इंग्लैंड भी 551 रन बनाकर हार चुका है
इंग्लैंड की टीम भी 2006 में पहली पारी में 550 रन से ज्यादा बनाकर हार झेल चुकी है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 6 विकेट पर 551 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने इसका जवाब 513 रन बनाकर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद इंग्लैंड को 129 रन पर समेट दिया. इस तरह उसे जीत के लिए 168 रन की जरूरत पड़ी, जो उसने 4 विकेट खोकर बना लिए.

3. ऑस्ट्रेलिया के नाम बुरी हार का विश्व रिकॉर्ड
पहली पारी में सबसे अधिक रन बनाकर हार झेलने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. ऑस्ट्रेलिया ने यह अनचाहा रिकॉर्ड 130 साल पहले 1894 में बनाया था. सिडनी में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 586 रन का विशाल स्कोर बनाया. इंग्लैंड की टीम जवाब में 325 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को फॉलोआन दिया. इस तरह इंग्लैंड ने आउट होने के तुरंत बाद अपनी दूसरी पारी खेली. इस बार उसने सुधरा हुआ प्रदर्शन किया और 437 रन बना दिए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया इसमें नाकाम रहा और 166 रन पर ऑलआउट हो गया.

4. पाकिस्तान पर भी हार का खतरा
पाकिस्तान का नाम भी आज 11 अक्टूबर को उन टीमों में जुड़ सकता है जो पहली पारी में 550 रन से ज्यादा बनाकर हार चुकी हैं. मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच मे पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए हैं. इंग्लैंड ने इसके जवाब में 7 विकेट पर 823 रन बनाकर पारी घोषित की है. इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी में 267 रन की बढ़त मिली है. पाकिस्तान मैच के चौथे दिन 152 रन पर 6 विकेट गंवा चुका है. कोई चमत्कार ही अब उसे हार से बचा सकता है.

Tags: England vs Pakistan, Pakistan cricket, Pakistan cricket team, Pakistan vs England



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article