10.7 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

147 साल की सबसे शर्मनाक हार, 556 रन बनाने वाले पाकिस्तान को अंग्रेजों ने मुंह दिखाने के काबिल नहीं छोड़ा

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान ने क्रिकेट में शर्मिंदगी का ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो 147 साल में पहले किसी टीम को नहीं झेलनी पड़ी. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 556 रन बनाकर भी पारी के अंतर से ही हार गई है. यह 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहला मौका है जब कोई टीम पहली पारी में 500 रन से ज्यादा बनाने के बावजूद पारी के अंतर से हार गई. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को इस मैच में पारी और 47 रन से हराया.

पाकिस्तान को टेस्ट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार अपने घर में ही झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हराया. पाकिस्तान ने इस मैच में पहली पारी में 556 रन बनाए थे. इससे पाकिस्तानी फैंस काफी खुश थे. लेकिन इंग्लैंड ने तूफानी बैटिंग से पाकिस्तानियों की सारी खुशी काफूर कर दी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट 823 रन बनाए. इस तरह उसे पहली पारी में 267 रन की बढ़त मिली. इस लीड को देखते ही पाकिस्तान ने सरेंडर कर दिया. उसकी टीम 220 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह मेजबान टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाकर भी पारी के अंतर से ही हार गई.

फैंस ने कहा- शर्म से झुका सिर
इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चारों ओर थू-थू हो रही है. पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम के यूं सरेंडर से बेहद खफा हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लानत-मलामत की जा रही है. फैंस साफ लिख रहे हैं कि इस टीम ने उनका सिर शर्म से झुका दिया है.

550+ रन बनाकर हारने का चौथा मौका 
यह टेस्ट इतिहास में सिर्फ चौथा मौका है जब कोई टीम पहली पारी में 550 रन से ज्यादा बनाने के बावजूद हारी है. ऐसा पहला वाक्या आज से 130 साल पहले 1894 में हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 579 रन बनाकर भी हार गई थी. साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 556 रन बनाकर भारत से हार चुका है. इसी तरह इंग्लैंड की टीम 2006 में 551 रन पर पहली पारी घोषित करके हार चुकी है. लेकिन यह पहला मौका है जब कोई टीम 500 रन से ज्यादा बनाकर पारी के अंतर से हारी है.

हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द मैच
इंग्लैंड की जीत के हीरो यूं तो क्रिकेटर हैरी ब्रूक और जो रूट रहे. लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हैरी ब्रूक को मिला. हैरी ब्रूक ने मैच में 322 गेंद पर 317 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. जो रूट ने 262 रन (375 गेंद) बनाए. यह रूट का छठा दोहरा शतक था. हैरी ब्रूक ने करियर का पहला तिहरा शतक लगाया. यह मुल्तान में खेली गई सबसे बड़ी पारी भी है. इसके साथ ही हैरी ब्रूक ने वीरेंद्र सहवाग से मुल्तान का सुल्तान टाइटल छीन लिया. सहवाग ने इसी मैदान पर 309 रन की पारी खेली थी.

Tags: England vs Pakistan, Pakistan cricket, Pakistan cricket team, Pakistan vs England



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article