4.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

अफरीदी, लतीफ, मियांदाद… WC के साथ रोहित-विराट ने जीता पड़ोसियों का दिल

Must read


हाइलाइट्स

टीम इंडिया के प्‍लेयर्स ने विराट-रोहित को संन्‍यास नहीं लेने के लिए मनाने का प्रयास किया.विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 से संन्‍यास से टीम के प्‍लेयर नाराज दिखे.सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद ड्रेंसिंग रूम का माहौल बयां किया.

नई दिल्‍ली. वसीम अकरम और जावेद मियांदाद जैसे पाकिस्तानी क्रिकेट ने टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास के फैसले को सही करार दिया. पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने दोनों की टीम इंडिया में भूमिका की जमकर तारीफ की और कहा कि भारतीय प्‍लेयर्स ने एकजुट कोकर वर्ल्‍ड कप खेला और उसे जीता भी. भारत ने बारबाडोस में उतार-चढ़ाव भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व खिताब जीता.

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास ने कहा, ‘‘ मैं हमेशा से रोहित की बल्लेबाजी का प्रशंसक रहा हूं और जब मैच टीवी पर आते हैं तो मैं उसे देखने की कोशिश करता हूं. कोहली की महानता सबके सामने है, उनके रिकॉर्ड खुद बोलते हैं, लेकिन रोहित के लिए मुझे खुशी है कि वह अपने देश के लिए विश्व कप जीत सके.’’

पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में से एक जावेद मियांदाद ने कहा कि दोनों दिग्गजों ने सही समय पर संन्यास लिया है. मियांदाद ने कहा, ‘‘हम उन्हें अभी टेस्ट और 50 ओवर के क्रिकेट में देखेंगे लेकिन यह उनके करियर के लिए उपयुक्त है कि उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय को गौरवान्वित किया.’’

महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा कि रोहित और कोहली दोनों कठिन परिस्थितियों में भारत के लिए खड़े रहे और अपने देश के लिए मैच जीते. उन्होंने पूरे विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की भी प्रशंसा की और कहा कि वह भारत के लिए बड़े मैच विजेता हैं.

यह भी पढ़ें:- आंसू तो विरोधी टीम के भी खूब बहे…लेकिन उसमें दर्द बहुत था, शम्‍सी-मिलर को वाइफ ने दिया दिलासा

राशिद लतीफ ने कहा कि भारत की सफलता की यह गाथा है कि टीम पिछले एक साल में आईसीसी प्रतियोगिताओं के तीन फाइनल में जगह बनाई. यह दर्शाता है कि उनका टीम प्रबंधन खिलाड़ियों के साथ तालमेल में है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने आज जो हासिल किया है उसके लिए राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को बहुत अधिक श्रेय देना चाहिये. उन्होंने भारतीय टीम और खिलाड़ियों का सही से मार्गदर्शन किया.’’

शाहिद अफरीदी ने कहा कि रोहित एक असाधारण कप्तान है और कोहली हमेशा बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे है. उन्होंने कहा, ‘’रोहित और कोहली दोनों ने भारत को विश्व कप खिताब दिलाने के बाद संन्यास लेकर सही काम किया है.’

Tags: Icc T20 world cup, Javed Miandad, Rohit sharma, Shahid afridi, T20 World Cup, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article