Last Updated:
Champions Trophy के इतिहास में यह डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के 2013 के एक अंक और -0.680 नेट रन रेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
Champions Trophy: पाकिस्तान को करोड़ों रुपये की प्राइज मनी मिलेगी
हाइलाइट्स
- चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बावजूद पाकिस्तान होगा मालामाल
- बतौर प्राइज मनी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल देगा 2.31 करोड़
- विनर को 20 करोड़ और उपविजेता टीम को 9.72 करोड़ मिलेंगे
नई दिल्ली: मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान निराशाजनक रहा. न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ शुरुआती दो मैच हारने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबला बारिश के चलते धुल गया. जिससे मोहम्मद रिजवान की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तानी टीम को बतौर प्राइज मनी करोड़ों रुपये मिलेंगे.
पाकिस्तान के हिस्से में कितने पैसे आएंगे?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली हर टीम को 1,25,000 डॉलर यानी 1.8 करोड़ रुपये की गारंटी की घोषणा की थी. इसके अलावा कोई टीम जिस पोजिशन में फिनिश करती उसकी पुरस्कार राशि अलग होती. अब जब ये तय हो चुका है कि पाकिस्तान सबसे आखिरी पोजिशन आठवें या सातवें से ऊपर फिनिश नहीं कर सकती तो उसे इस पोजिशन के लिए कुल उसे 140,000 डॉलर मिलेंगे. इस तरह उसके खाते में कुल 265,000 डॉलर (140,000 डॉलर + 125,000 डॉलर) यानी लगभग 2.31 करोड़ रुपये आ सकते हैं. पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली टीम को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे.
New Delhi,Delhi
February 27, 2025, 22:27 IST
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बावजूद पाकिस्तान को मिलेंगे करोड़ों रुपये