-0.1 C
Munich
Monday, February 3, 2025

हार के बाद भारी बेइज्जती, पाकिस्तानी कप्तान हुए आगबबूला, ऐसा कोई बर्दाश्त नहीं करेगा…

Must read


Last Updated:

Pakistan vs West Indies: वेस्टइंडीज से हारते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है. इसकी शुरुआत कप्तान शान मसूद की बेइज्जती से हुई है.

पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान शान मसूद को तीखे सवालों का सामना करना पड़ा.

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज से हारते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है. इसकी शुरुआत कप्तान शान मसूद से ही हुई है. हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए शान मसूद से ऐसे तीखे सवाल पूछे गए कि वे हत्थे से उखड़ गए. उन्होंने पत्रकारों को रिसर्च सिखानी शुरू कर दी और कहा कि वे भी गूगल की मदद से ऐसा करते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप क्रिकेट सीखें.

पाकिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में 120 रन से हराया. पाकिस्तान की टीम मुल्तान में खेले गए इस टेस्ट मैच में पहली पारी में 154 और दूसरी पारी में 133 रन पर सिमट गई. मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तान दोनों ही पारियों में 50 से कम ओवर में सिमटा. जब मैदान पर ऐसा खराब खेल हो तो सवाल भी तीखे आने ही थे. पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद शायद इसके लिए तैयार नहीं थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते ही सवालों की झड़ी शुरू हो गई. एक पत्रकार ने तो यह तक पूछ लिया कि इस खराब प्रदर्शन के बाद आप खुद कप्तानी छोड़ेंगे या पीसीबी को फैसला लेना पड़ेगा. इस सवाल का शान मसूद ने पहले तो कोई जवाब नहीं दिया और अगले सवाल के लिए इशारा किया. लेकिन जिस पत्रकार ने कप्तानी छोड़ने वाला सवाल पूछा था, उसने अपना जवाब फिर मांगा. इस पर शान मसूद ने कहा, ‘यह आपकी राय हो सकती है. मैं उसका सम्मान करता हूं लेकिन आपके सवाल में बेइज्जती करने का भाव है.’

पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा, ‘इससे मुझे कोई शिकायत नहीं है कि आप किसी को नीचा दिखाना चाहते हैं. लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि हम सभी पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं. हम सभी पाकिस्तान के लिए खेलते हैं और नतीजे हासिल करते हैं. आप यूं किसी को अपमानित नहीं कर सकते. कोई भी इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा.’

homecricket

हार के बाद भारी बेइज्जती, पाक कप्तान हुए आगबबूला, कोई बर्दाश्त नहीं करेगा…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article