नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद जीत के रास्ते पर लौट आई है. पाकिस्तानी टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. उसने यह मुकाबला 190 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया. पाकिस्तान की जीत के हीरो सैम अयूब रहे. 22 साल के इस बैटर ने शतकीय पारी खेली. इस जीत से पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बुलावायो में मंगलवार को खेला गया. पाकिस्तान ने इस मैच में जिम्बाब्वे को 32.3 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट कर दिया. उसकी ओर से डेब्यू मैच खेल रहे अबरार अहमद ने 4 और सलमान आगा ने 3 विकेट लिए. जिम्बाब्वे की ओर से सिर्फ दो बैटर डियोन मायर्स (33) और सीन विलियम्स (31) ही 20 से ज्यादा रन बना सके.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इस टेस्ट मैच में एक दिन में गिरे 17 विकेट, अबकी बार मेहमान नहीं, मेजबान टीम जीत के करीब
पाकिस्तान के बॉलर्स के बाद बैटर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. ओपनर सैम अयूब ने महज 62 गेंद में 113 रन रन ठोक दिए. उन्होंने इस पारी के दौरान 53 गेंद में शतक पूरा किया. इसके साथ ही सैम अयूब, शाहिद अफरीदी के बाद पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बैटर बन गए. शाहिद अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ 37 और भारत के खिलाफ 45 गेंद पर शतक लगा चुके हैं. अफरीदी बांग्लादेश के खिलाफ 53 गेंद में भी शतक लगा चुके हैं.
पाकिस्तानी ओपनर सैम अयूब ने महज 62 गेंद में 113 रन रन ठोक दिए.
सैम अयूब को दूसरे छोर से अब्दुल्ला शफीक का अच्छा साथ मिला. इन दोनों ने महज 18.2 ओवर में ही पाकिस्तान को 148 रन तक पहुंचा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया. सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक नाबाद पैवेलियन लौटे.
इससे पहले जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में 80 रन से शिकस्त दी थी. जिम्बाब्वे ने इस मैच में 205 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के 6 विकेट महज 60 रन पर झटक लिए थे. इसके बाद बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो पाया. इस कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत नतीजा तय किया गया, जिसमें पाकिस्तान को 80 रन से हार का सामना करना पड़ा.
Tags: Pakistan cricket
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 17:21 IST