नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का खराब फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रहा. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी वो फ्लॉप रहे. पहली पारी में 31 रन बनाने वाले इस बैटर के बल्ले से दूसरी पारी में 20 रन भी नहीं आए. पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच हार चुकी है और दूसरे मुकाबले में भी मुश्किल में है. पहली पारी में 274 रन बनाने वाली मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 100 रन से पहले 6 विकेट गंवा दिए.
बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी की है. पहली पारी में महज 26 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद लिटन दास की सेंचुरी के दम पर 262 रन बनाया और अब दूसरी पारी में पाकिस्तान की आधी टीम को सस्ते में वापस भेज दिया. 81 रन के स्कोर पर मेजबान टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. चौथे दिन पाकिस्तान ने 9 रन पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया था.
Pakistan Bangladesh | 2nd Test | Day 04
Lunch | Pakistan lead by 129 runs.
PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/TvjkFuzuco— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 2, 2024