नई दिल्ली. मुशफिकुर रहीम के 191 रन की मैराथन पारी के दम पर बांग्लादेश ने रावलपिंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. रहीम ने मेहदी हसन मिराज (77) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 196 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तानी पेस अटैक की धार को बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने कुंद कर दिया. मेहमान बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के 448 रन के जवाब में 565 रन बोर्ड पर टांग दिए. मुशफिकुर ने अपनी साढ़े आठ घंटे से ज्यादा की मैराथन पारी के दौरान 341 गेंद में एक छक्का और 22 चौके जड़कर बांग्लादेश को पहली पारी में 117 रन की बड़ी बढ़त दिलाई.
यह बांग्लादेश का घर से बाहर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. उसके बल्लेबाजों ने घास वाली पिच पर चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की पाकिस्तान की योजना को विफल कर दिया. अपनी पहली पारी छह विकेट पर 448 रन पर घोषित करने वाले पाकिस्तान (PAK vs BAN) ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) का विकेट जल्दी खो दिया. स्टंप्स के समय उसका स्कोर एक विकेट पर 24 रन था. टीम अब भी बांग्लादेश से 94 रन पीछे है. अब्दुल्ला शफीक 12 रन जबकि कप्तान शान मसूद नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
बेटे के जन्म पर शाहीन अफरीदी का खास सेलिब्रेशन, मैदान पर हाथ से पालना बनाकर जताई खुशी, वीडियो हो रहा वायरल
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, मुशफिकुर दोहरा शतक चूके, 117 रन की मिली बढ़त
मुशफिकुर ने 11वीं शतकीय पारी के दौरान हर तरफ शॉट लगाए
मुशफिकुर ने टेस्ट करियर की अपनी 11वीं शतकीय पारी के दौरान मैदान की हर दिशा में शॉट लगाए. उनकी मैराथन पारी दिन के अंतिम सत्र में समाप्त हुई जब उन्होंने खुर्रम शहजाद की गेंद पर स्क्वायर कट के प्रयास में विकेट के पीछे कैच दे दिया. उन्होंने आठवें क्रम के बल्लेबाज मेहदी के साथ 196 रन की साझेदारी के दौरान पाकिस्तान के चारों तेज गेंदबाजों को गर्मी और नमी वाली परिस्थितियों में कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर दिया. यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी टेस्ट में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी.
रिकॉर्ड रिचर्ड हेडली और वॉरेन लीज के नाम था यह रिकॉर्ड
इससे पहले यह रिकॉर्ड रिचर्ड हेडली और वॉरेन लीज के नाम था. न्यूजीलैंड की इस जोड़ी ने 48 साल पहले (1976 में) कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 186 रन की साझेदारी की थी. नसीम शाह ने 93 रन देकर तीन विकेट लिए और उनके साथी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी दो पुछल्ले बल्लेबाजों के विकेट चटकाए. दो अन्य तेज गेंदबाजों खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली ने भी दो-दो विकेट लिए.
मुशफिकुर ने अगा सलमान के खिलाफ आसानी से रन बनाए
पाकिस्तान ने इस मैच में विशेषज्ञ स्पिनर के बिना उतरने का फैसला किया. ऑफ स्पिन करने वाले हरफनमौला सलमान अली आगा (41) ने सबसे अधिक ओवर डाले. मुशफिकुर ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए. इस गेंदबाज ने 136 रन लुटाए. सलमान बदकिस्मत रहे कि वह विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल नहीं हो सके. क्योंकि मुश्फिकुर जब 150 रन पर थे तो बाबर आजम ने लेग स्लिप पर उनका कैच छोड़ दिया. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी मेहदी कैच पकड़ने में विफल रहे. उस समय वह 52 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. सलमान ने भी शाहीन की गेंद पर मेहदी का कैच टपका लेकिन आखिर में स्लिप में इस बल्लेबाज का कैच पकड़ कर अपनी पिछली गलती की भरपाई की.
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 316/5 से की
इससे पहले बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 316 रन से की. दिन के पहले घंटे में लिटन (56) नसीम की गेंद पर विकेट के पीछे रिजवान को कैच दे बैठे. उन्होंने मुशफिकुर के साथ छठे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. मुशफिकुर और मेहदी ने इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. मुशफिकुर ने इस दौरान लंच से पहले सलमान के खिलाफ दो रन चुराकर अपना शतक पूरा किया. मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन दिलचस्प हो गया है. देखना होगा कि बांग्लादेश रविवार को जीत के लिए जाती है या नहीं.
Tags: Mushfiqur Rahim, Pakistan vs Bangladesh, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 20:32 IST