Last Updated:
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आगामी 24 मार्च को चंद्र देव अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. चंद्र देव 24 मार्च को धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. मकर राशि के स्वामी शनि देव होते ह…और पढ़ें
राशि फल
हाइलाइट्स
- 24 मार्च को चंद्र देव मकर राशि में गोचर करेंगे.
- वृषभ राशि को धन लाभ और करियर में उन्नति होगी.
- सिंह राशि के जातक का आत्मविश्वास बढ़ेगा और मान-सम्मान मिलेगा.
अयोध्या: व्यक्ति के जीवन में ज्योतिष शास्त्र का खास महत्व होता है. ज्योतिष कुंडली देखकर ही भविष्य की गणना करते हैं. कुंडली में ग्रहों की अगर शुभ स्थिति रहती है तो व्यक्ति को सभी प्रकार के सुख की प्राप्ति होती है. वहीं अशुभ ग्रहों के वजह से व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां भी आती है.
ऐसी स्थिति में जब एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसका प्रभाव मानव जीवन सहित राशि चक्र के 12 राशि के जातक पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलता है. वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्रदेव अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं जिसका प्रभाव कई राशियों पर सकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आगामी 24 मार्च को चंद्र देव अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं चंद्र देव 24 मार्च को धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. मकर राशि के स्वामी शनि देव होते हैं ऐसी स्थिति में चंद्र देवों के मकर राशि में गोचर करने से वृषभ राशि और सिंह राशि को जातक को अधिक फायदा मिलेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक को अचानक धन का लाभ होगा. रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. कारोबार में तेजी आएगी. वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. सेहत संबंधित परेशानियां भी दूर होगी मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. करियर को नया आयाम मिलेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातक के लिए आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी लक्ष्य की प्राप्ति करने में सफल होंगे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा समाज में मान सम्मान बढ़ेगा आर्थिक स्थिति मजबूत होगी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होगी शुभ कार्य में सफलता प्राप्त होगी
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.