20.3 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

युवक का हाथ पकड़कर आइसक्रीम खाने लगा बंदर, देख सहम गए लोग

Must read


बलिया: इंसानियत के रस में डूबा ये दृश्य हर किसी को प्रसन्नचित कर रहा है. इंसानों का पशु पक्षियों से और पशु पक्षियों का इंसानों से प्रेम जग जाहिर है. ऐसे ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो बलिया शहर का बताया जा है. जहां एक व्यक्ति के गोद में मासूम बच्चे की तरह बैठा बंदर बड़े ही प्यार से आइसक्रीम खाता दिख रहा है.

यह अजब-गजब वायरल वीडियो न सिर्फ एक वायरल वीडियो है, बल्कि यह इंसान और पशु पक्षी के बीच उस प्रेम को भी दिखता है, जो दोनों के बीच होना चाहिए. आमतौर इस प्रजाति के बंदर आक्रामक होते हैं, लेकिन यहां का अद्भुत नजारा कुछ और ही है.

गोदी में बैठकर आइसक्रीम खाने लगा बंदर
बता दें कि जितना प्यार से एक इंसान के द्वारा बंदर को आइसक्रीम खिलाने का प्रयास किया जा रहा है, उतना ही प्यार से बंदर भी आइसक्रीम खाता नजर आ रहा है. ये वायरल वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है, जो इस मनोहारी दृश्य को देखा कुछ समय के लिए मंत्रमुग्ध हो गया.

वहीं, मनन कुमार ने बताया कि वह बलिया के शहर में रहते हैं. वह व्यक्तिगत कुछ काम से जिला अस्पताल बलिया गए थे. हॉस्पिटल से काम खत्म कर वह बाहर कुछ जलपान करने के लिए आए तो उनकी एक बंदर से मुलाकात हो गई. जहां बंदर देखते ही देखते उनकी गोद में आकर बैठ गया.

अचानक बदल गया पूरा नजारा
जहां एक तरफ मनन अपने खाने के लिए आइस क्रीम खरीदे, तो वहीं दूसरी तरफ भुख से तड़प रहे बेजुबान बंदर पकौड़ी खाना चाहा की, दुकानदार ने उसे भगा दिया. अब बंदर सीधे मनन की गोद में आकर बैठ जाता है. बंदर एक छोटे बच्चें की तरह मनन की गोद में आइसक्रीम के स्वाद का खूब मजा ले लेकर खाता है. अब देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ जाती है. हर कोई एक बेजुबान और इंसान के अटूट प्रेम को बडे़ ध्यान से देखता है.

हाथ पकड़ कर आइस क्रीम खाता बंदर
मनन की गोद में एक बच्चे की तरह बंदर बैठकर न केवल चुपचाप आइसक्रीम खा रहा था, बल्कि मनन के हाथों को बडे़ प्रेम से पकड़ कर के और आइसक्रीम का प्रेम पूर्वक आनंद ले रहा था. जितने देर तक यह सिलसिला चला दृश्य वेहद सुंदर, आकर्षक और मनोरम रहा.

Tags: Amazing news, Amazing story, Ballia news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article