-0.8 C
Munich
Friday, January 17, 2025

रिंकू सिंह मोमेंट; आखिरी ओवर में ठोक दिए 30 रन, दिग्गज ऑलराउंडर की हर गेंद पर बाउंड्री…

Must read



Last Updated:

30 run in last over Bangladesh Premier League: बांग्लादेश के नूरुल हसन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के आखिरी ओवर में जबरदस्त बैटिंग कर रिंकू सिंह की याद दिला दी.

नई दिल्ली. किसी मैच में जब भी आखिरी ओवर में 25-30 या ज्यादा रन चाहिए होते हैं तो रिंकू सिंह याद आ जाते हैं. रिंकू ने आईपीएल में ऐसे ही मौके पर लगातार 5 छक्के जड़कर असंभव लगने वाली जीत को संभव बनाया था. इसके बाद ही यूपी के इस बैटर के करियर ने उड़ान भरी. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में गुरुवार को रंगपुर राइडर्स ने आखिरी ओवर में 30 रन ठोककर जीत दर्ज की. आखिरी ओवर में 30 रन बनाने का कारनामा उसके कप्तान काजी नूरुल हसन ने किया, जो 7 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी बीपीएल में गुरुवार को फॉर्च्यून बारिशल और रंगपुर राइडर्स का मुकाबला हुआ. तमीम इकबाल की कप्तानी वाली फॉर्च्यून बारिशल ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन का बड़ा स्कोर बनाया. उसकी ओर से वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स ने 29 गेंद में 61 रन की तूफानी पारी खेली. ऑलराउंडर मेयर्स टीम के टॉप स्कोरर रहे.

इत्तफाक देखिए कि जिस काइल मेयर्स ने फॉर्च्यून बारिशल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. जिसने इस टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए. वही मैच के आखिरी ओवर में टीम का विलेन भी बन गया. रंगपुर राइडर्स को जब जीत के लिए आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए थे तब गेंदबाज काइल मेयर्स ही थे.

बांग्लादेश के लिए 64 मैच खेल चुके नूरुल हसन ने आखिरी ओवर में कमाल की बैटिंग की. उन्होंने काइल मेयर्स की पहली गेंद पर छक्का मारा. इसके बाद लगातार दो चौके जड़ दिए. इस तरह उन्होंने पहली तीन गेंद में 14 रन ठोक दिए. नूरुल ने अपनी यह लय आगे भी बरकरार रखी और चौथी गेंद पर छक्काऔर पांचवीं गेंद पर चौका मारकर अपनी टीम को 196 रन तक ले आए. अब रंगपुर को जीत के लिए आखिरी गेंद पर सिर्फ दो रन की जरूरत थी, लेकिन रंग में आ चुके नूरुल हसन को बाउंड्री से कम कुछ मंजूर ना था. उन्होंने वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाने वाले काइल मेयर्स की आखिरी गेंद पर छक्का जमाया और अपनी टीम को असंभव सी लगने वाली जीत दिला दी. रिंकू सिंह ने आईपीएल में दो साल पहले यश दयाल के आखिरी ओवर की आखिरी 5 गेंदों पर लगातार छक्के जड़कर कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाई थी.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article