नई दिल्ली:
NTPC Recruitment 2024: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने नई भर्ती निकाली है. एनटीपीसी इस बार पीएसयू/सरकारी संगठनों से सेवानिवृत्त अधिकारियों ( Retired Executives) को नियुक्त कर रहा है. ये भर्तियां सीपीजी-1 (केंद्रीय खरीद समूह-1) में एसोसिएट पद के लिए हैं. उम्मीदवार को एक साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति रांची के लिए है. एनटीपीसी भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 10 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
BPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 220 पद
NTPC Recruitment 2024: उम्र सीमा
एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (यदि रिक्त पद के लिए 62 वर्ष से कम आयु का उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिलता है, तो सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद अधिकतम 65 वर्ष तक की छूट दी जा सकती है).
NTPC Recruitment 2024: आवेदन
जो भी उम्मीदवार एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें गूगल ( Google) लिंक से आवेदन फॉर्म भरना होगा.
UPSC Success Story: स्कूल में हुई फेल, इसके बावजूद पहले ही प्रयास में क्रैक की यूपीएससी परीक्षा, हासिल किया AIR 2 रैंक
NTPC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
उम्मीदवार को एनटीपीसी या समकक्ष पद से ई6/ई7/ई8 (एजीएम) स्तर/ऊपर के पद पर सेवानिवृत्त होना चाहिए.
उम्मीदवार को अनुबंध और सामग्री – निविदा, मूल्यांकन और निविदाओं के पुरस्कार आदि में कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए. या
उम्मीदवार को थर्मल पावर प्लांट के संचालन/रखरखाव में कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए, साथ ही रखरखाव प्रबंधन समूह (एमएमजी)/खरीद योजना समूह (पीपीजी) में काम करने का अनुभव होना चाहिए, जो खरीद आवश्यकताओं (पीआर) की समीक्षा, निविदाओं के मूल्यांकन आदि जैसी गतिविधियों से संबंधित हो.
आयोग ने बंपर वैकेंसी का नोटिफिकेशन किया जारी, 1868 पदों के लिए आवेदन शुरू, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से होगा चयन
NTPC Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया
एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर 2024 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.