14.5 C
Munich
Friday, July 5, 2024

अब कॉलेज में पढ़ाई के साथ दिया जाएगा रोजगारपक प्रशिक्षण, नौकरी पाना होगा आसान

Must read


आदित्य कृष्ण अमेठी: बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार समय-समय पर रोजगार के अवसर युवाओं को देती है. युवाओं को पहले रोजगार के लिए रोजगार मेले के जरिए रोजगार उपलब्ध कराया जाता था. लेकिन अब रोजगार मेले के साथ-साथ कॉलेज में भी व्यावसायिक पढ़ाई का कोर्स कराते हुए युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलेंगे. विद्यालयों में कई कोर्सेज एक साथ कराकर युवाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और कई विद्यालयों में इस अभियान को शुरू कर दिया गया है.

पढ़ाई के साथ इन कोर्सेज का दिया जाएगा प्रशिक्षण
आपको बता दें कि राजकीय कॉलेज में रूटिंग के विषयों की पढ़ाई के साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, फूड प्रोसेसिंग, ब्यूटी एंड वैलनेस, कंस्ट्रक्शन, प्लंबिंग, सिक्योरिटी, फिजिकल एजुकेशन, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, इलेक्ट्रॉनिक, हेल्थ केयर  के साथ अन्य पाठ्यक्रम जो व्यावसायिक ट्रेड में आते हैं उनका प्रशिक्षण युवाओं को दिया जाएगा . इसके लिए जनपद में 36 राजकीय और 25 सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में व्यावसायिक पाठ्यक्रम शामिल किए गए हैं.
बाहर जाने से मिलेगा छुटकारा
आपको बता दें कि विद्यार्थियों को इसी कोर्सेज के लिए पहले लखनऊ कानपुर प्रयागराज वाराणसी के साथ दिल्ली शहर का सहारा लेना पड़ता था. अब कोर्स की शुरुआत होने के बाद जब बच्चों को मौका मिलेगा तो उन्हें बाहर जाने से छुटकारा मिलेगा और उनके समय और पैसे की बचत होगी.
मिलेंगे रोजगार के अवसर
जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए यह सरकार की अच्छी पहल है. इस पहल से सरकार तरह-तरह के रोजगार के अवसर विद्यार्थियों को देगी और हमारा भी प्रयास है कि विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई के साथ हुनरमंद बन सकें .सभी को निर्देश दिए गए हैं और जल्दी इस काम को शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 15:23 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article