11.3 C
Munich
Sunday, October 27, 2024

क्या आपने भी पढ़ी अश्विन-सुंदर की अधूरी खबर? एक ही शहर से आने वाले ये गेंदबाज भी ले चुके 10 विकेट

Must read


नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 259 रन पर ही ऑल आउट हो गई. एक समय लग रहा था कि वह अपने स्कोर को 300 के पार ले जा सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आर अश्विन के 3 विकेट के बाद वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी करने के लिए आए और अकेले 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. खास बात तो ये है कि अश्विन और सुंदर एक ही शहर चेन्नई से आते हैं.

आपने इंटरनेट पर कई ऐसी खबरें पढ़ी होंगी कि अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी पहली ऐसी जोड़ी बन गई है जो एक ही शहर से आते हैं और उन्होंने एक पारी में 10 विकेट ले लिए हो. लेकिन ऐसा नहीं है. अश्विन के अलावा एक जोड़ी और भी. इस टीम के 2 गेंदबाजों ने पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया था. ये भी एक ही शहर से आते हैं. हम बात कर रहे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर फजल महमूद और खान मोहम्मद की.

IND vs NZ: 7 विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर कितनी संपत्ति के मालिक? कितना पैसा देता है BCCI, IPL से भी…

दरअसल, साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 1 ही टेस्ट मैच खेलना था. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 80 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी. इसमें फजल महमूद और खान मोहम्मद का बड़ा योगदान था. खान मोहम्मद ने पहली पारी में कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, फजल महमूद ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उन्होंने 34 रन दिए थे. पाकिस्तान 9 विकेट से यह मैच जीत गया था.

लाहौर में जन्मे थे ये दोनों खिलाड़ी
फजल महमूद और खान मोहम्मद का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. वह एक ही शहर से आते थे. खान मोहम्मद ने भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. साल 1952 में वह अपना पहला मैच खेले थे. 2009 में वह दुनिया छोड़ गए. वहीं, फजल महमूद भी लाहौर में पैदा हुए थे. 1952 में ही उन्होंने अपना करियर शुरू किया था. साल 2005 को उनका निधन हो गया था.

Tags: India vs new zealand, Pakistan vs australia, R ashwin, Washington Sundar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article