0.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

'मेजर साहब यू आर अंडर अरेस्ट' वीडियो कॉल पर 'DCP' ने किया फोन, ठगे 2 करोड़

Must read


नोएडाः साइबर क्राइम करने वाले आए दिन नए तरीके से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. हाल-फिलहाल में डिजिटल अरेस्ट जालसाजी करने का अपराधियों ने नया तरीका ढूंढ निकाला है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा का है, जहां एक रिटायर्ड मेजर जनरल को निशाना बनाया गया है. रिटायर्ड सेना अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये का चूना लग गया है.

साइबर क्राइम करने वालों ने पीड़ित को फोन किया और बताया कि उनके नाम से एक पार्सल आया है, जिसमें ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाओं के होने का दावा किया. अपराधियों ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर रिटायर्ड सेना अधिकारी को डिजिटली अरेस्ट कर लिया और ब्लैकमेल करने लगे. अपराधियों ने खुद को डीसीपी राजपूत बनकर पीड़ित को फोन किया था. इसके बाद रिहा करने के नाम पर दो करोड़ रुपये वसूल लिए. ये सारे पैसे राजस्थान ,गुजरात और महाराष्ट्र के खातों में ट्रांसफर किए गए. वहीं जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो थाने पहुंचे और FIR दर्ज करवाई. पीड़ित ने सेक्टर 36 साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पीड़ित के शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 11:39 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article