नई दिल्ली. श्रीलंका क्रिकेट टीम ने प्रभात जयसूर्या की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. पहला टेस्ट 63 रन से जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने पारी और 154 रन की बड़ी जीत दर्ज की. पहली पारी में श्रीलंका ने 5 विकेट पर 602 रन बनाकर पारी घोषित की और न्यूजीलैंड को 88 रन पर पहली पारी में ढेर कर फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया. दूसरी पारी में पूरी टीम मैच के चौथे दिन 360 रन पर ऑलआउट हो गई. डेब्यू मैच में निशान पेरिस ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कमाल कर दिया.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड पर 2-0 की जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप किया. गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम की बल्लेबाजी पहली पारी में बुरी तरह से नाकाम रही. दूसरी पारी में संघर्ष किया लेकिन टीम पारी की हाल नहीं टाल पाई. दिनेश चांदीमल, कामिंडू मेंडिस और कुसल मेंडिस ने पहली पारी में श्रीलंका के लिए शतक जमाया तो प्रभात जयसूर्या ने 6 विकेट निकाले. दूसरी पारी में निशान पेरिस ने 6 विकेट लेकर अपने डेब्यू को यादगार बनाया.
डेब्यू पर चमके निशान, जयसूर्या का जलवा कायम
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर रहे निशान पेरिस ने गॉल टेस्ट की दूसरी पारी में 170 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. पहली पारी में भी उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया था. अनुभवी स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने इस मुकाबले में फिर से अपनी फिरकी का दम दिखाया. पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी 3 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया.
जयसूर्या ने सीरीज में झटके 18 विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में प्रभात जयसूर्या का जलवा देखने को मिला. पहले मुकाबले की पहली पारी में 4 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए. दूसरे टेस्ट में भी उनकी फिरकी ने कमाल दिखाया. पहली पारी में 6 विकेट और फिर दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर दो मैचों की सीरीज में कुल 18 विकेट इस गेंदबाज ने झटके.
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 13:37 IST