9.5 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

कोरोना संकट के बीच राहत की खबर- 82370 मरीजों ने वायरस को दी मात

Must read

नई दिल्ली न्यूज़ : देश में कोरोना वायरस (Covid-19) की विकरालता लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 7964 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा 265 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है लेकिन राहत की बात यह है कि इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है और 11,264 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 1,73,763 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 4971 लोगों की मौत हुई है।

देश में 82,370 लोग इस बीमारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं और अब देश में कोरोना के 86,422 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2682 नए मामले सामने आए हैं और 116 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62,228 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2098 हो गई है। इस दौरान राज्य में रिकॉर्ड 8381 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 26997 हो गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article