0.6 C
Munich
Friday, January 3, 2025

PAK vs NZ Updates: न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तानी बैटर्स का सरेंडर, आसान था लक्ष्य मगर… भारत बाहर

Must read


New Zealand Women vs Pakistan Women Highlights: पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक सरेंडर के साथ ही बाहर हो गया है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रन से हराकर महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के इस मुकाबले पर उनके देश से ज्यादा निगाहें भारतीयों की लगी हुई थीं. भारतीय क्रिकेटप्रेमी उम्मीद कर रहे थे कि पाकिस्तान यह मैच जीत लेगा, जिससे भारत के सेमीफाइनल खेलने की सूरत बने लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पाकिस्तान की टीम 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 56 रन पर ढेर हो गई.

न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत
न्यूजीलैंड ने दुबई में खेले गए मैच में सोमवार को टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला लिया. उसने ग्रुप ए के इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 110 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने मैच में अच्छी शुरुआत की है. उसने शुरुआती 6 ओवर में बिना विकेट के 39 रन बनाए, लेकिन पावरप्ले के बाद पाकिस्तान ने वापसी कर ली. नशारा संधू ने जॉर्जिया प्लिमर (17) को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया.

पाकिस्तान ने की वापसी
जॉर्जिया प्लिमर के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड लगातार अंतराल पर विकेट गंवाता रहा. सूजी बेट्स (28) आउट होने वाली दूसरी बैटर रहीं. अमेलिया केर (9) भी जल्दी चलती बनीं. ऐसा लगा कि पाकिस्तान वापसी कर रहा है. लेकिन कप्तान सोफिया डिवाइन (19) और ब्रूक हालीडे (22) ने 38 रन की साझेदारी कर टीम को संभााल लिया. इन दोनों ने टीम को 98 रन तक पहुंचाया. सोफिया डिवाइन और ब्रूक हालीडे  के आउट होने के बाद मैडी ग्रीन (9) और इसाबेल गेज (5) ने टीम को 110 रन तक पहुंचाया. मैडी ग्रीन पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुईं. उसकी ओर से सूजी बेट्स ने सबसे अधिक 28 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से नशारा संधू ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए.

पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई
पाकिस्तान को 111 रन का लक्ष्य मिला. यह आसान लक्ष्य माना जा रहा था लेकिन पाकिस्तान के लिए यही पहाड़काय साबित हुआ. पाकिस्तानी टीम ने महज 28 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. इन झटकों के साथ ही यह तय हो गया कि पाकिस्तान का जीतना मुश्किल है. हुआ भी ऐसा ही. टॉप ऑर्डर की तरह लोअर ऑर्डर की बैटर्स ने भी जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और पूरी टीम 11.4 ओवर में ऑलआउट हो गई.

पाकिस्तान को 10.4 ओवर के भीतर जीतना था…
पाकिस्तान अगर 10.4 ओवर में यह मुकाबला जीत लेता तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाता. शुरुआत में लगा कि पाकिस्तानी टीम तेज बैटिंग की कोशिश में विकेट गंवा रही है. यह अनुमान गलत साबित हुआ. दरअसल, कप्तान फातिमा सना (21) को छोड़ दें तो पाकिस्तान की एक भी बैटर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने टिकी ही नहीं. पाकिस्तान की 9 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं. न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके.

न्यूजीलैंड जीता और भारत की उम्मीद खत्म
न्यूजीलैंड ने इस जीत से ना सिर्फ सेमीफाइनल में जगह बनाई, बल्कि भारत की रही-सही उम्मीदें भी खत्म कर दीं. अगर पाकिस्तान 10.5 ओवर या इसके बाद लक्ष्य हासिल करता तो भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाता. भारतीय टीम ग्रुप ए में 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही. ऑस्ट्रेलिया 8 अंक के साथ ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम रही. पाकिस्तान एक जीत के साथ ग्रुप में चौथे नंबर पर रहा. श्रीलंका की टीम एक भी मैच नहीं जीती और ग्रुप में आखिरी नंबर पर रही.

Tags: Icc T20 world cup, Pakistan vs New Zealand, T20 World Cup, Womens Cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article